फ़्रांसिसी टेलीविज़न को दिए इस इंटरव्यू में स्ट्रॉस-कान ने कहा है कि उन्होंने उस महिला के साथ बलात्कार नहीं किया था और वह सहमति से बना यौन संबंध था। हालांकि उन पर लगाए गए आपराधिक मामले वापस ले लिए गए हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि अमरीकी क़ानूनी व्यवस्था ने उन्हें अपमानित किया है।
उन्होंने खेद व्यक्त किया है कि इस मामले की वजह से अब वे फ़्रांसिसी राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ पाएँगे और राष्ट्रपति के रूप में जनता की सेवा करने का यह मौक़ा उन्होंने गँवा दिया है। उल्लेखनीय है कि गत मई में इस मामले हुई गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रमुख पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
दावेदारी ख़त्म
अगस्त में उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आपराधिक मामले ये कहकर ख़ारिज कर दिए गए थे कि उन पर आरोप लगाने वाली होटलकर्मी नफ़ीसातोउ डियालो के आरोप विश्वसनीय नहीं हैं। हालांकि अब उन्होंने स्ट्रॉस-कान के ख़िलाफ़ दीवानी मुक़दमा दायर करने का फ़ैसला किया है।
रविवार को स्ट्रॉस-कान का टेलीविज़न इंटरव्यू लिया उनकी पत्नी एन सिंक्लेयर की एक दोस्त क्लेयर शाज़ाल ने। इस लोकप्रिय कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "जो हुआ वह ग़लत संबंध था, वह एक भूल थी." उन्होंने कहा है कि अब वे सोशलिस्ट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। उनकी गिरफ़्तारी से पहले माना जा रहा था कि वे राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी के ख़िलाफ़ एक मज़बूत राष्ट्रपति पद के दावेदार होंगे।
International News inextlive from World News Desk