kanpur@inext.co.in
KANPUR. कानपुराइट्स को एक और ट्रेन का तोहफा मिल सकता है.भारत रत्‌न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हो रही देश की पहली टी-18 ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर में भी देने की तैयारी रेलवे अधिकारी कर रहे हैं। इसके पीछे मुख्य वजह कानपुर में वीआईपी पैसेंजर्स की संख्या की बताई जा रही है। इसी वजह से कानपुर में भी स्टॉपेज देने का मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच चुका है और वहां मंथन हो रहा है। सोर्सेज के मुताबिक, स्टॉपेज देने पर सहमति बन चुकी है, बस फैसले पर मुहर लगना बाकी है।

कम समय में सफर होगा तय
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी से आनंद विहार चलने वाली टी-18 ट्रेन देश की पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। जिसकी अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है। उन्होंने बताया कि ट्रेन की स्पीड अधिक होने की वजह से यह सामान्य ट्रेन से कम समय पर अपना सफर पूरा करेगी। रेलवे के मुताबिक सामान्य ट्रेन वाराणसी से आनंद विहार तक का सफर 10 से 12 घंटे में पूरा करती है। जबकि टी-18 ट्रेन यह सफर 6 से 7 घंटे में पूरा करेगी।

कानपुर की अनदेखी नहीं
एनसीआर सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि वाराणसी से आनंद विहार चलने वाली टी-18 ट्रेन का स्टॉपेज सिर्फ प्रयाग स्टेशन में देने का निर्णय लिया गया था लेकिन कानपुर में भी वीआईपी पैसेंजर्स की संख्या काफी अधिक होने से यहां भी स्टॉपेज देने पर मंथन चल रहा है।

टी-18 ट्रेन की खासियत

- ट्रेन में इंजन की बजाए ड्राइवर केबिन व मोटर यान कोच लगे होंगे

- ट्रेन के बीच में भी एक मोटर यान होगा जो ट्रेन की स्पीड बढ़ाएगा

-तेज स्पीड के लिए एयरोडायनमिक डिजाइन में बनाई गई है ट्रेन

- सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं ट्रेन के सभी कोच

-सभी यात्रियों के पास इमरजेंसी में केबिन क्रू से टॉक बैक की सुविधा

- मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर इसके कोच भी ऑटोमैटिक खुलेंगे व बंद होंगे।

- फ‌र्स्ट क्लास के कोच की पैसेंजर चेयर 360 डिग्री घूमने वाली होंगी।

- दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं सभी कोच

- सभी कोच में एक चेयर दिव्यांग यात्री के लिए रिजर्व होगी

-----------------

-180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हो चुका है ट्रेन का ट्रॉयल

-230 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है

-4 घंटे के अंदर कानपुर से दिल्ली तक सफर कर लेगी पूरा

-16 कोच हैं पूरी गाड़ी में, दो एग्जीक्यूटिव कोच भी लगे

-78 सीटें सामान्य कोच में हैं जबकि 52 एग्जीक्यूटिव कोच में

'कानपुर सिटी में वीआईपी पैसेंजर्स की संख्या काफी अच्छी है। कानपुराइट्स को भी टी-18 कोच में सफर करने का अवसर प्राप्त हो। इसके लिए ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल स्टेशन में भी करने का प्रयास किया जा रहा है.'

- गौरव कृष्ण बंसल, सीपीआरओ, एनसीआर