- टाटमिल में स्टॉप टाइमिंग तीन मिनट से घटाकर एक मिनट किया
- चौराहों के चारों ओर पूरा दिन जाम की समस्या नहीं होती खत्म
KANPUR। टाटमिल चौराहे पर लगे ऑटोमैटिक सिग्नल के तहत 'स्टॉप टाइमिंग' को तीन मिनट से घटाकर एक मिनट कर दिया गया है। यहीं कारण है की बीते दो से तीन दिनों से टाटमिल चौराहे में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। चौराहे में टीपी नगर नयापुल, घंटाघर जाने वाला रास्ता, रामादेवी की तरफ जाने वाले रास्ते व झकरकटी बस अड्डे की तरफ आने वाले रास्ते में पूरा जाम की वाहनों की लाइनें खत्म नहीं होती है। हालात यह है की चौराहे से 100 मीटर दूर सिग्नल बंद होने की वजह से खड़े वाहन तीन बार में सिग्नल खुलने व बंद होने के बाद चौराहा पार कर पाता हैं। यहीं कारण है की पूरा दिन चौराहे पर वाहनों की कतार कम नहीं होती है।
सुबह व शाम बढ़ जाती समस्या
टाटमिल में लगी व्हीकल स्टॉप टाइमिंग एक मिनट कर देने से सुबह व शाम यहां पर कानुपराइट्स की समस्या बढ़ गई है। सुबह आफिस जाने की टाइमिंग व शाम को आफिस से आने की टाइमिंग में टाटमिल में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। सिग्नल के मुताबिक चौराहा पार करने में कानपुराइट्स को आधा-आधा घंटा लग जाता है। टाटमिल चौराहे पर अभी तक तीन मिनट स्टाफ टाइमिंग थी। जिससे जाम लगने की आशंका कम ही होती थी।