कानपुर (ब्यूरो) चकेरी के अहिरवां निवासी रामचंद्र की बेटी की शादी गुरूवार को इलाके के यादव गेस्ट हाउस में थी। देर रात डीजे पर डांस करने को लेकर वर और वधू पक्ष में मारपीट हो गई। सूचना पर पीआरवी 0419 मौके पर पहुंची। जिसमें दरोगा रघुराज बहादुर, कांस्टेबल रामानंद शुक्ला और होमगार्ड चालक विनय कुमार ङ्क्षसह मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया। पुलिसकर्मी जब वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में चार अज्ञात लोगों ने पीआरवी पर पथराव कर दिया। पीआरवी में मौजूद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से निकले। घटना में पीआरवी 0419 का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस पर हमले की सूचना पर एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले को दबाते हुए थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि रात में गश्त के दौरान फ्लाईओवर से ईट गिरने से पीआरवी का शीशा टूटा है।

मामला सोशल मीडिया पर
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि पीआरवी चालक की तहरीर पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।