कानपुर (ब्यूरो) जूही लाल कालोनी के बिहारी टोला में लुकमान शेख मंसूरी और हरिश्चंद्र के परिवार के बीच पुराना विवाद है। मंगलवार को हरिश्चंद्र के भांजे सुजीत ने कूड़ा घर के बाहर फेंका था,जो लुकमान के घर के बाहर चला गया। इस पर उसकी पत्नी रुकसाना विवाद करने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने लगा। इस बीच किसी ने रुकसाना के घर में एक स्थान पर रखे कबाड़ में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस आयुक्त विजय ङ्क्षसह मीना समेत कई अधिकारी और थानों का फोर्स पहुंच गये।

इन लोगों पर हुई कार्रवाई
एसीपी बाबूपुरवा आलोक ङ्क्षसह ने बताया कि एक पक्ष के हरिश्चंद्र की तहरीर पर लुकमान, उसकी पत्नी रुकसाना, बेटा नौशाद और साला मनु के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करना, मारपीट, अपराधिक षड्यंत्र करना आदि धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है, जबकि दूसरे पक्ष से लुकमान की मां जीनत ने हरिश्चंद, अनीता और सुजीत के खिलाफ मारपीट, पथराव करना आदि धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने लुकमान, उसकी पत्नी रुकशाना, बेटा नौशाद और साला मनु को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा है।

किसने लगाई आग
एसीपी बाबूपुरवा ने बताया कि लुकमान के घर कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं पहुंचा था। आग कैसे लगी है । इसका पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।