कानपुर (ब्यूरो) डीजे आई नेक्स्ट की खबर की प्रसंशा करते हुए गोविंद नगर के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि लंबे समय से यहां के लोग नहर सफाई न होने को लेकर परेशान हैं। बारिश में तो नहर का बदबूदार पानी लोगों के घरों तक घुसने लगा है। नगर निगम और सिंचाई विभाग से संपर्क कर नहर साफ करने को लेकर मुद्दा उठाया गया। अब स्वर्गआश्रम पुलिया बर्रा-2 से लेकर सचान गेस्ट हाउस तक सफाई कार्य तेजी से शुरू हो गया है।
सौंदर्यीकरण का ब्लू प्रिंट रेडी
वहीं, नहर सफाई के संबंध में पिछले दिनों कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने नगर निगम और सिंचाई विभाग को लेटर लिखकर खाका तैयार करने को कहा था। जिसके बाद से दोनों विभागों की तरफ से रिपोर्ट बनाई गई है। सिंचाई विभाग नहर की सफाई और नगर निगम सिल्ट उठान का काम करेगा।
नामामि गंगे पर टिकी निगाहें
सिंचाई विभाग के एक्सईएन यासीन खान ने बताया कि नहर के सौंदर्यीकरण का प्लान तैयार किया जा रहा है। नामामि गंगे को लेटर लिखा जा रहा है, ताकि सफाई अभियान के बाद नहर का सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से हो सके। जल्द ही नामामि गंगे के अधिकारी इस पर फैसला लेंगे जिसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी।
इन जगहों से गुजरती है नहर
नौरैया खेड़ा
दबौली
रतनलाल नगर
सीटीआई
गोपाल नगर
बर्रा-8 साकेत नगर
आवास विकास
नौबस्ता हमीरपुर रोड