कानपुर(ब्यूरो)। मोतीझील में सैर-सपाटा और बोटिंग करने वाले वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में चलने वाली स्टीमर के किराए को कम कर दिया गया है। अब कोई सिर्फ 25 रुपए देकर स्टीमर में सफर का लुत्फ उठा सकता है। कारगिल पार्क में रोजाना हजारों विजिटर्स आते हैं। ऐसे में अब बोटिंग करने वाले लोगों को रेट कम होने से राहत मिलेगी।

पहले के रेट 170 रुपए
नगर निगम के चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुपूरक (पुनरीक्षित) बजट की बैठक में सामने आया था कि स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित कारगिल पार्क में बोटिंग के लिए प्राइवेट कंपनी 70 और 100 रुपए वसूल रही है। जिस पर मेयर के साथ कई पार्षदों ने आपत्ति जताई थी और शुल्क को घटाकर 10 और 15 रुपए कर दिया था। इसके साथ ही स्टीमर के 170 रुपए पर असंतोष जताते हुए कार्यकारिणी के जरिए शुल्क घटाने का टेबल प्रस्ताव दिया गया था।

2 हजार से अधिक दर्शक
रेट के ज्यादा होने से पार्षद मनोज कुमार राठौर, यशपाल सिंह, निर्मला मिश्रा, अमित कुमार मेहरोत्रा, अशोक कुमार पाल समेत अन्य ने पिछले दिनों नगर निगम कार्यकारिणी में विरोध जताया था। इसके बाद अब नए रेट पर मेयर ने स्वीकृति दे दी है। बोटिंग में पैसा घटाने के बाद अब स्टीमर के पैसे भी कम कर दिए गए हैं। नगर निगम के मुताबिक, कारगिल पार्क शहर के मुख्य स्पॉट में से एक हैं, यहां पर शहर के अलावा लोग बाहर से भी सैर सपाटा के लिए आते हैं। ऐसे में अब लोगों को राहत मिलेगी।

अब यह होगा रेटकार्ड
5 रुपए बच्चों का प्रवेश शुल्क
10 रुपए बड़ों का प्रवेश शुल्क
25 रुपए स्टीमर का शुल्क