कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप अपने लिए या परिवार में किसी के लिए या किसी ऐसे फ्रेंड के लिए रिश्ता सोशल मीडिया पर तलाश रहे है, तो जरा सावधान रहिए, जागरूक रहिए। दरअसल हैकर्स ने यहां भी अपना जाल फैला रखा है। नामी-गिरामी कंपनियों से मिलती-जुलती नामी गिरामी कंपनियों की आईडी बनाकर शातिर न सिर्फ शातिराना तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है बल्कि ठगी के बाद बदनामी की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहे है। ऐसे न जाने कितने मामले साइबर सेल में शहर के 52 थानों के मार्फत दर्ज किए गए है। बीते दो महीने से भले ही शादियों का सीजन न रहा हो लेकिन औसतन इस तरह की ठगी के मामले रोज ही आ रहे है।
लड़कियों के साथ भी हो रही चीटिंग
ऑनलाइन प्यार के चक्कर में इमोशन इतना हावी हुआ कि बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ गया। ये सिर्फ लड़कों के साथ नहीं हुआ है, बल्कि लड़कियों के साथ भी हो रहा है। लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए अब तो साइबर सेल की तरफ से ऑनलाइन प्यार से बचने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
एक्टिव हैं शातिर फ्रॉड
शातिर साइबर फ्रॉड सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। फ्रॉडर्स ऐसे लोगों का प्रोफाइल तलाश रहे हैं, जो महिला दोस्त की तलाश में हैं। साइबर ठग आकर्षक महिला की डीपी लगाकर उक्त व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करते हैं, एक्सेप्ट होने के बाद मैसेज का आदान-प्रदान शुरू होता है, शुरू में एक दूसरे की खुशी में अपनी खुशी जाहिर करते हैं। इस तरह से शातिर रोजाना ऐसे लोगों कर लिस्ट तैयार कर उनको टारगेट करते हैं।
निशाने पर ऑनलाइन रिश्ते
साइबर शातिर रोजाना फ्रॉड के नए नए तरीके अपना रहे हैं। ऑनलाइन रिश्ते और प्यार तलाशने वाले लोग साइबर ठगों के निशाने पर हैं। शादी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर कई ऐसे लोग ठगे गए हैं, जिन्होंने यहां रिश्ता खोजने का काम किया। शहर में एक के बाद एक फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं, थानों पर आ रही कंप्लेन के बाद ऐसे ठगी के मामले थाने पहंच रहे हैं, जहां से इन्हें साइबर सेल भेजा जा रहा है। पहले महीने में 32 और दूसरे महीने में 18 मामले सेल में पहुंचे है।
मैरिज साइट के जरिए शादी का झांसा
ऑनलाइन रिश्ते की तलाश भी वर्तमान में कम खतरनाक नहीं रह गया है। शहर के अलग-अलग थानों में ऐसे मामले में काउंसलिंग हो रही है, जिसमें ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो के जरिए शादी की बात चली और फिर एकांत में मिलने का निर्णय हुआ, जिसके बाद लिमिट टूट गई। अब ऐसे मामले यौन शोषण के रूप में बदल चुके हैं, जिसकी सुनवाई और काउंसलिंग दोनों ही की जा रही है, ताकि दोनों के बीच सुलह हो सके।
ऑनलाइन प्यार पड़ रहा महंगा
कुछ दिन पहले स्वरूप नगर से साइबर क्राइम ब्रांच में एक शिकायत लेकर युवती पहुंची। वह कई कागजात लिए थी। पीडि़ता काफी एजुकेटेड थी। सबसे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब उस युवती ने बताया कि मैरिज साइट के जरिए एक लड़के ने उससे सात लाख रुपए ठग लिए हैं। युवती ने बताया कि मैरिज साइट के जरिए एक लड़के का प्रोफाइल पसंद आया तो उससे बातचीत शुरू हुई। नंबर का आदान प्रदान हुआ। शहर के एक बड़े रेस्टोरेंट में मिलने की बात भी हुई, लेकिन इसी बीच लड़के ने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का हवाला देते हुए सात लाख रुपए ठग लिए।
इस तरह चल रहा ठगी का कारोबार
सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल के जरिए कुछ लड़के और लड़कियां प्यार के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देरे हैं। बेहतरीन प्रोफाइल बनाकर पहले दोस्ती और फिर रात भर बातें उसी बीच एक का यह कहना कि वह बहुत भारी मुसीबत में फंस गया है। और फिर शुरू हो जाता है ठगी का धंधा। चैटिंग और बातचीत की वजह से लड़का हो या लड़की वह इतने इमोशनल हो जाते हैं कि पैसे का भुगतान तुरंत कर देते हैं, जैसे ही पैसे का भुगतान होता है फेक प्रोफाइल क्लोज हो जाता है। उसके बाद यह समझ में आता है कि ऑनलाइन प्यार के चक्कर में वह अपना पैसा गवां बैठे हैं।
शहर में फ्रॉड के बड़े मामले
14 जुलाई 2023
काकादेव में ऑनलाइन रिश्तों को तलाश कर रहे एक युवक जो निजी कंपनी में था, युवती ने खुद को पीपीएस अधिकारी बताया और लाखों का चूना लगा दिया।
4 मार्च, 2023
चकेरी थाना क्षेत्र की एक पीडि़ता को शातिर ठग ने खुद को एनआरआई बताया, एयरपोर्ट पर नुकसान होने का हवाला देकर सात लाख रुपए ठग लिए। पीडि़ता ने मामले की शिकायत की थी।
7 जून, 2023
थाना गोविंद गनर की रहने वाली युवती के परिजनों ने ऑनलाइन साइट पर रिश्ते की बात की, दोनों पक्षों ने रिश्ता मंजूर कर लिया, सगाई के बाद लड़का पक्ष भाग गया, पीडि़त ने तहरीर दी।
-----------------------
ऑनलाइन ठगी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं ऐसे में जरूरी है कि बिना सोचे समझे ऑनलाइन किसी से भी दोस्ती ना करें। यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी ऐसे मामलों को लेकर अवेयर अभियान चलाया जा रहा है।
- हरमीत सिंह , प्रभारी जिला साइबर सेल