कानपुर(ब्यूरो)। चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंयकेश्वर सिंह संडे को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। वह सबसे पहले सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। जहां की सुविधाओं को देखने के साथ उन्होंने बताया कि इसका संचालन शासन की 100 दिनों की प्राथमिकताओं में है। जल्द से जल्द इसे पब्लिक के लिए शुरू किया जाए। प्रिंसिपल डॉ.संजय काला ने जानकारी दी कि स्टाफ की उपलब्धता होते ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 80 प्रतिशत उपकरण आ चुके हैं। बाकी चीजें भी 2 महीने में आ जाएंगी।

नर्सिंग स्टाफ की कमी
प्रिंसिपल डॉ। संजय काला ने राज्यमंत्री के सामने नर्सिंग स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया। अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग की। मीडिया से बातचीत के दौरान जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को इंस्टीट्यूट का दर्जा देने का भी मुद्दा उठा। जिसकी फाइल लंबे समय से शासन के पास है। इस पर राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पेशेंट लोड और उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए इस पर काम किया जाएगा।

जेके कैंसर भी जाएंगे
राज्यमंत्री मंयकेश्वर सिंह के सामने जेके कैंसर हॉस्पिटल की दुर्दशा का मुद्दा भी उठा। जिस पर उन्होंने कहा कि अगली विजिट में वहां का भी निरीक्षण कर समस्याओं को शासन स्तर पर दूर कराने का प्रयास करेंगे। इसके बाद राज्यमंत्री न्यूरो साइंस सेंटर भी गए। जहां मरीजों का हाल चाल लिया। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल प्रो.रिचा गिरि, एसआईसी प्रो.आरके मौर्या, प्रो। सौरभ अग्रवाल, प्रो.आनंद कुमार, डॉ.मनीष सिंह, सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।