-- केडीए ऑफिसर्स की टीम हैदराबाद, बंगलुरू में थीम पार्को का निरीक्षण कर लौटी
-कार्टून मूवी, 3 डी शो, विडियो गेम्स के जरिए स्टूडेंट्स व अन्य अवेयरनेस लाने की तैयारी
KANPUR: जल्द ही शहर में हैदराबाद और बंगलुरू की तर्ज पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनाए जाएंगे। ग्राउंड वाटर को बचाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केडीए इंदिरा नगर में पहला पार्क डेवलप करेगा। शहर में बनने वाला यह थीम पार्क प्रदेश का पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क होगा। लगभग 1.25 एकड़ में बनने वाले इस पार्क पर 2.5 से 3 करोड़ रुपए खर्च आएगा। सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो मानसून से पहले पार्क तैयार कर लिया जाएगा। जल्द ही इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट बनाई जाएगी। इसमें कार्टून मूवी, विडियो गेम्स आदि के जरिए स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी दी जाएगी। जिससे लोग में जागरूकता बढ़ सके।
1.25 एकड़ में बनेगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क
3 करोड़ रुपए का खर्च आएगा पार्क बनाने में
5 महीने के लगभग समय लगेगा पार्क को बनने में
3 सदस्यीय केडीए टीम ने किया हैदराबाद व बंगलुरू का दौरा
प्रोजेक्ट को देखा
रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पर हैदराबाद और बंगलुरू में बने पार्को को देखकर केडीए वीसी किंजल सिंह की अध्यक्षता में गई टीम लौट आई। केडीए वीसी ने बताया कि इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस परिसर में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग की विभिन्न तकनीक का प्रदर्शन किया। यहां रीचार्ज वेल, वर्षा जल के लिए अंडरग्राउंड टैंक, उसके उपयोग आदि के प्रोजेक्ट को देखा गया। टीम ने बंगलुरू के जयनगर स्थित सर एम.विश्वसरैया रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क और हैदराबाद जुबली हिल्स स्थित पार्क कस का निरीक्षण किया। टीम में एक्सईएन आरपी सिंह, एई मनोज उपाध्याय थे।