KANPUR: फ्राईडे को कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने सरैयाघाट स्थित पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर ऑफिस में सुबह 10:30 बजे छापेमारी की। 14 में से 8 कर्मी गायब मिले। इस पर कमिश्नर ने नदारद कर्मचारियों का वेतन रोकने व उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
लखनऊ मीटिंग में बताया
कमिश्नर ने बताया कि मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता दोनों ही अपने कार्यालयों में नहीं थे। स्टाफ के लोगों ने बताया कि मुख्य अभियंता दिवाकर शुक्ला लखनऊ में आयोजित प्रमुख अभियंता राजपाल सिंह की बैठक में गए हैं। इसके बाद लखनऊ से भी इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता जय सिंह मौर्य भी लखनऊ गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में 14 में से 6 कर्मचारी ही मिले, जबकि मुख्य अभियंता कार्यालय में 5 कर्मचारी पाए गए। कमिश्नर ने मुख्य और अधीक्षण अभियंता को लेटर लिखकर कहा कि नदारद कर्मचारियों को वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही सप्ताह भर में कार्रवाई से अवगत भी कराएं। उन्होंने सभी को 9:30 बजे तक दफ्तर पहुंचने के कड़े निर्देश दिए।