- वैक्सीन की किल्लत से यंगस्टर्स वैक्सीनेशन में होने लगे पीछे, 7 दिनों में 26 परसेंट यंगस्टर्स को ही लगी वैक्सीन

KANPUR: सिटी में जुलाई महीने में वैक्सीन की उपलब्धता सीमित ही रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट भी अब वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर ही वैक्सीनेशन कर रहा है। सिटी में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगेां को वैक्सीन की एक या दोनों डोज लगाई गई हैं, लेकिन बीते एक हफ्ते के वैक्सीनेशन के ट्रेंड पर नजर डालें तो 18-44 साल एज गु्रप के लोगों के वैक्सीनेशन कम हो गया है। बीते दिनों की ही बात करें तो कुल डोज में 26 परसेंट वैक्सीन 18-44 साल एज गु्रप के लोगों को लगाई गई। सिटी के प्राइवेट सेंटरों में ऑर्डर देने के हफ्तों बाद भी अब तक वैक्सीन की सप्लाई नहीं हुई है। ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप में भी वैक्सीन की किल्लत का असर दिख रहा है। जहां वैक्सीन की कमी की वजह से लगातार वैक्सीनेशन की कैपेसिटी को कम रखा गया।

बीते सात दिनों में एज वाइस वैक्सीनेशन-

डेट- 18-44 साल- 45प्लस

19जुलाई-1695- 6133

17-2178-8671

16-1375-5510

15-8184-16831

14-969-4296

13-6399-14978

12-2772-9638

------------

89,629 डोज- कुल डोज लगी बीते 7 दिनों के वैक्सीनेशन ड्राइव में

23,572 डोज- लगी 18-44 साल एज गु्रप के लोगों को

66,057 डोज- लगी 45 साल से ज्यादा एज वालों को

-----------------

477582 डोज- 18-44 साल वालों को लगी अब तक

3,55,003 डोज- 45-60 साल वालों को लगी

2,56,827 डोज- 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को

-----------

10.90 लाख- डोज सिटी में अब तब लगाई गई।

6.22 लाख- डोज पुरुषों को लगी

4.66 लाख- डोज महिलाओं को लगी

252 डोज- थर्ड जेंडर को लगी

----------------