कानपुर ( ब्यूरो) नवाबगंज में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। तलाशी में मिले मोबाइल से पुलिस ने स्वजन को सूचना दी तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौनीघाट आजाद नगर निवासी कमलाकांत पांडेय के तीन बेटों में 26 साल का बेटा विष्णु पांडेय प्राइवेट नौकरी करता था। बड़े भाई सर्वेश और राकेश ने बताया कि परिवार में भाई की पत्नी शुभी है। विष्णु शुक्रवार शाम बाइक से कहीं जा रहा था। विकास नगर को जाने वाली रोड पर तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी नवाबगंज आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज निकलवाकर वाहन का पता लगाया जा रहा है।
ऑटो ने मारी टक्कर
नौबस्ता के तौदकपुर में फ्राइडे रात तेज रफ्तार ऑटो टेनरीकर्मी को टक्कर मारकर पलट गया। हादसे में टेनरीकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने ऑटो चालक को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं, घायल को देवकी नगर स्थित एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
कमिश्नरेट पुलिस का प्लान फेल
होली के पहले कमिश्नरेट का बनाया गया प्लान पूरी तरह से फेल हो गया। शराब की दुकाने हादसों के पिछले आंकड़े देखते हुए बंद कराने के आदेश दिए गए थे। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के विशेष निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी न तो कहीं चेकिंग दिखाई दी और न ही हादसों के आंकड़ों पर ही कोई असर पड़ा। केवल कल्याणपुर सर्किल में 8 हादसे हुए।