कानपुर ( ब्यूरो) डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि जूही के रज्जूपुरवा में मटका सट्टïा खिलाए जाने की जानकारी मिली थी। मौके पर घेराबंदी कर छापेमारी की गई तो महिला समेत छह सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सटोरियों में रज्जूपुरवा निवासी सुब्बन खान व सूरज, जूही गढ़ा निवासी अनिल कुमार, रविंद्र शुक्ला, रोहित कुमार और जूही कच्ची बस्ती निवासी तबस्सुम कुरैशी शामिल हैं। जबकि एक सट्टïेबाज जानिसार फरार हो गया, उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
बॉक्स
क्या होता है मटका सट्टïा
मटका सट्टïा में नंबर खरीदा जाता है। लकी ड्रा खुलने पर अगर वही नंबर निकल आता है जो खेलने वाले ने खरीदा है तो उसे लगाई गई रकम का 90 गुना रुपया दिया जाता है। जबकि दूसरे नंबर लगाने वाले 89 लोगों का पैसा पानी में चला जाता है। 10 नंबर पर मटका खिलाने वालों का हिस्सा होता है।
दिल्ली से खुलता था नंबर
जूही में सट्टïे का काला कारोबार लंबे समय से और स्थानीय पुलिस के संरक्षण में चल रहा था। थाना पुलिस और चौकी के सिपाहियों को इसकी जानकारी थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि तबस्सुम और जानिसार के इस काले कारोबार के तार दिल्ली से जुड़े हैैं। सट्टे का नंबर दिल्ली से ही खुलता है। तबस्सुम और उसका पति जानिसार का गैैंग लोगों को खेलने के लिए फंसाता था और रुपये लगवाता था।