- ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में करा सकते रिजर्वेशन
- मुम्बई, पुणे, गोरखपुर रूट की ट्रेनों में पैसेंजर लोड कई गुना बढ़ा
KANPUR। कोरोना को लेकर बड़ी संख्या में मुम्बई, सूरत, अहमदाबाद व दिल्ली से प्रवासियों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। प्रवासियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई समस्या न हो। इसलिए रेलवे ने मुम्बई समेत विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
कब कौन सी ट्रेन
1- 01195 सीएसजीएम मुम्बई-लखनऊ 16 अप्रैल को सुबह 8:40 बजे चली है। जो कानपुर में दूसरे दिन सैटरडे दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी। लखनऊ दोपहर 3:50 बजे पहुंचाएगी।
2-01196 लखनऊ से सीएसजीएम 17 अप्रैल को शाम 6:30 रवाना होगी। जो कानपुर रात 8:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन बांदा, सतना, जबलपुर होते हुए सीएसजीएम 19 अप्रैल की सुबह 3:35 बजे पहुंचाएगी।
3-01197 एलटीटी-छपरा 16 व 21 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। जो ठाणे, सूरत, कोटा, आगरा फोर्ट होते हुए कानपुर में दूसरे दिन रात 8:55 बजे पहुंचेगी। छपरा अगले दिन सुबह 10:50 बजे पहुंचाएगी।
4-01198 छपरा-एलटीटी 18 व 23 अप्रैल को सुबह 5:40 बजे रवाना होगी। जो कानपुर में शाम 5:10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन दूसरे दिन देर रात 12:40 बजे एलटीटी मुम्बई पहुंचाएगी।
5-01453 पुणे-गोरखपुर 16, 23 व 30 अप्रैल को रात 8:20 बजे रवाना होगी। जो अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी होते हुए कानपुर दूसरे दिन देर रात 1:50 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर सुबह 9:40 बजे पहुंचाएगी।
6-01454 गोरखपुर-पुणे 18, 25 अप्रैल व 2 मई को दोपहर 1 बजे रवाना होगी। जो कानपुर में रात 8:50 बजे पहुंचेगी। पुणे यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 5 बजे पहुंचाएगी।