- आज से दिल्ली-हावड़ा व अन्य रूट्स पर दौड़ेंगी 30 स्पेशल ट्रेनें, कानपुराइट्स को मिलेगी राहत
KANPUR: लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा समेत कई रूट पर 30 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। कानपुराइट्स के लिए राहत की खबर यह है कि इन ट्रेनों में 10 का स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल पर होने की उम्मीद है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
क्यों होंगे पैसेंजर्स के लिए नियम
- स्टेशन में सिर्फ कैंट साइड से मिलेगी एंट्री
- सभी पैसेंजर्स को करानी होगी थर्मल स्क्रीनिंग
- ट्रेन के समय से 90 मिनट पहले पहुंचाना होगा
- फेस कवर या मास्क के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
- 25 रुपए में स्टेशन पर भी उपलब्ध रहेगा मास्क
-सात दिन पहले की करा सकते एडवांस बुकिंग
- पेंट्रीकार नहीं होगी, खाना पीना साथ लेकर चलें
- ट्रेनों में कंबल और चादर भी नहीं दी जाएगी।
- प्लेटफार्म के सभी फूड स्टॉल बंद रहेंगे
ट्रेनों का टाइम टेबल
- ट्रेन नंबर 02301 हावड़ा से 12 मई से डेली दिल्ली के लिए शाम 5.05 बजे चलेगी। जो कानपुर में सुबह 4.47 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02302 दिल्ली से 13 मई से डेली हावड़ा के लिए शाम 4.55 बजे चलेगी। जो कानपुर रात 8.32 बजे आएगी।
- ट्रेन नंबर 02501: अगरतला से दिल्ली के 18 मई से हर मंडे चलेगी। ट्रेन कानपुर में ट्यूजडे सुबह 6.25 पर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02502: दिल्ली से अगरतला के लिए 20 मई से हर वेडनसडे शाम 7.50 पर रवाना होगी। जो रात 12.29 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02453: दिल्ली से रांची के लिए 13 मई से हर वेडनसडे व सैटरडे को दोपहर 3.30 बजे पर चलेगी। कानपुर में रात 8.25 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02453 रांची से 14 मई से हर थर्सडे व संडे को शाम 5.40 पर रवाना होगी। जो कानपुर में अगले दिन सुबह 5.45 बजे पर आएगी।
- ट्रेन नंबर 02424 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए 12 मई से डेली शाम 4.45 बजे पर रवाना होगी। जो कानपुर में शाम 9.30 पर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02423 डिब्रूगढ़ से 14 मई से डेली रात 9.10 बजे पर रवाना होगी। जो कानपुर में दूसरे दिन सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02309 राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए 12 मई को डेली शाम 7.20 पर चलेगी। जो कानपुर में सुबह 2.15 पर पहुंचेगी।
-ट्रेन नंबर 02310 नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए 13 मई से डेली शाम 5.17बजे पर रवाना होगी। जो कानपुर में रात 11 बजे पहुंचेगी।
नोट: कानपुर सेंट्रल पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज 5 मिनट का होगा।
-