- अहमदाबाद में फंसे लोगों को लेकर संडे सुबह 9:10 बजे प्लेटफार्म नौ पर पहुंची प्रवासी स्पेशल ट्रेन
- सेंट्रल पर सभी का हेल्थ चेकअप के बाद लगाई होम क्वारन्टीन की मोहर लगाकर बसों से किया रवाना
KANPUR: : लॉकडाउन में कानपुर व आसपास जिले के अहमदाबाद में फंसे लोगों को संडे को प्रवासी स्पेशल ट्रेन से कानपुर लाया गया। रेलवे, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस की सख्त निगरानी में सभी का हेल्थ चेकअप करने के साथ उनके हाथों में होम क्वारंटीन की मोहर लगाकर रोडवेज की बसों से उनके गंतव्य को भेजा गया। इस दौरान सभी प्रवासियों को भोजन व पानी की व्यवस्था भी की गई। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक साबरमती से कानपुर आई स्पेशल ट्रेन में कानपुर समेत 52 जिले में रहने वाले लोगों को लाया गया है। ट्रेन में कुल 1203 पैसेंजर्स थे। प्रवासियों को घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने रोडवेज की बसों को स्टेशन के बाहर तैनात कर रखा था। जिनसे इन प्रवासियों को भेजा गया।
रोडवेज की बसों से
कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि प्रवासी स्पेशल ट्रेन साबरमती-कानपुर 1203 प्रवासियों को लेकर संडे की सुबह 9:10 बजे कानपुर के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची। सभी प्रवासियों को एक-एक करके कोच से उतार सिटी साइड पैसेंजर हॉल में सोशल डिस्टेंिसंग को फॉलो कराते हुए हेल्थ चेकअप के लिए बैठाया गया। सभी का चेकअप करने के बाद रोडवेज की बसों से उनके घर भेज दिया गया था। इस दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन एसएस आरएनपी त्रिवेदी, जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय, ज्ञानसिंह, एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।
चेकअप के लिए 8 काउंटर
प्रवासियों का हेल्थ चेकअप करने के िलए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सिटी साइड पैसेंजर हॉल में आठ काउंटर बना रखे थे। एक काउंटर में सात सदस्यीय टीम को तैनात किया गया था। यहां िजले के मुता िबक लोगों का हेल्थ चेकअप करने के बाद उनके हाथों में होम क्वारंटीन की मोहर लगाई जा रही थी। इसके बाद उनको पु िलस की िनगरानी में बस तक ले जाया गया। सभी प्रवासियों को रास्ते के लिए खाना देकर रवाना किया गया।
-------------
साबरमती-कानपुर प्रवासी स्पेशल ट्रेन से कानपुर आए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने 45 बसों को लगाया था। जिनमें यात्रियों को बैठाकर इलाहाबाद, बलिया, बांदा, महोबा, झांसी, जौनपुर, बनारस, ललितपुर, आगरा, मैनपुरी, कन्नौज, गोरखपुर आदि जिले में भेजा गया।
राजेश सिंह, एआरएम झकरकटी
XXXXXXXXXXXXXXXXXXX
9 बजकर 10 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंची ट्रेन
1263 पैसेंजर्स सवार थे इस प्रवासी स्पेशल ट्रेन में
8 काउंटर लगाकार किया गया सभी का चेकअप
52 जिलों के लोग स्पेशल ट्रेन से पहुंचे कानपुर
45 बसें लगाकर उनके जिले के लिए किया रवाना