- फेस्टिवल पर पैसेंजर्स लोड को देखते हुए दिल्ली, रायबरेली समेत एक दर्जन रूट पर 210 एक्स्ट्रा बसें चलाएंगे रोडवेज

-दो दर्जन बसों को रखा जाएगा रिजर्व, बस अड्डे पर जिस रूट के अधिक पैसेंजर्स होंगे, उसी पर भेजी जाएगी बस

kanpur@inext.co.in

KANPUR। होली का त्योहार घर पहुंचकर अपनों के बीच मनाना चाहते हैं लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो टेंशन न लीजिए। रोडवेज की स्पेशल बसें आपको घर पहुंचाएंगी। रोडवेज ने होली के त्योहार के दौरान झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे से दिल्ली समेत विभिन्न रूटों पर 200 से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन करने का फैसला लिया है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक 28 मार्च से 2 अप्रैल तक रूटीन बसों के अलावा अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

जिससे न हो कोई समस्या

होली से ठीक पहले लोग घर पहुंचने और फेस्टिवल के बाद वापसी के कारण पैसेंजर्स की संख्या तेजी से बढ़ती है। इसे देखते रोडवेज ने स्पेशल बसें चलाने के साथ कुछ बसों को रिजर्व में भी रखा है। झकरकटी बस अड्डा के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि दो दर्जन बसों को रिजर्व रखा जाएगा। बस अड्डे में जिस रूट के अधिक पैसेंजर्स होंगे। उन बसों को उन रूट पर भेज दिया जाएगा। रिजर्व रखी जाने वाली बसों को देखते हुए ड्राइवर व कंडक्टर को भी रिजर्व रखा जाएगा। जिससे अचानक भीड़ बढ़ने पर पैसेंजर्स को कोई समस्या न फेस करनी पड़ी।

किस रूट में कितनी बसें

कानपुर-गोरखपुर 18

कानपुर-दिल्ली 25

कानपुर-लखनऊ 20

कानपुर-प्रयागराज 15

कानपुर-हरदोई 23

कानपुर-रायबेरली 17

कानपुर- वाराणसी 21

कानपुर-लालगंज-रायबरेली 20

कानपुर-लखनऊ-सीतापुर 21

कानपुर-आगरा 18

होली में सामान्य दिनों की अपेक्षा पैसेंजर्स की अधिक भीड़ होती है। इसको देखते हुए विभिन्न रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न फेस करनी पड़े।

राजेश सिंह, एआरएम, झकरकटी बस अड्डा

2 अप्रैल से कानपुर प्रतापगढ़ के बीच अनरिजर्वड ट्रेन

रेलवे ने अनरिजर्वड ट्रेनों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स के लिए कानपुर-प्रतापगढ़ रूट में अनरिजवर्ड ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। मंडे को रेलवे ने कानपुर से झांसी और कानपुर से मानिकपुर के बीच में एक-एक अनरिजर्वड ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी थी। वहीं ट्यूजडे को रेलवे ने कानपुर से प्रतापगढ़ रूट में अनरिजर्वड ट्रेन चलाने के लिए मंजूरी दे दी है। ट्रेन 2 अप्रैल से चलेगी।

- 04124 कानपुर-प्रतापगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन डेली 2 अप्रैल से कानपुर से शाम 5:35 पर चलेगी। जो उन्नाव, लखनऊ, निगोहा, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, फरसतगंज, जैस, कासिमपुर, गौरीगंज,

अमेठी, अंतू, चिलबिला होते हुए प्रतापगढ़ रात 11 बजे पहुंचाएगी।

-04123 प्रतापगढ़-कानपुर विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 3 अप्रैल से डेली सुबह 4:25 बजे चलेगी। जो निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 9:40 बजे पहुंचाएगी।