वर्तमान यूरोज़ोन आर्थिक संकट में स्पेन भले ही एक के बाद एक दुर्घटनाओं से गुज़र रहा हो और उसके स्पेन निवासी कटौती के कदमों के चलते दुखी हों लेकिन स्पेन के खिलाड़ियों ने गुरूवार को कुछ देर के लिए अपने देश वासियों के दुख धो दिए।
स्पेन की तरह ही कर्ज़ की दलदल में फंसे पुर्तगाल की टीम का साथ भाग्य ने फुटबॉल के मैदान में भी नहीं दिया। फुटबाल के यूरो कप 2012 के सेमीफाइनल मैच में चैम्पियन स्पेन ने एक रोमांचक मुकाबले के बाद पुर्तगाल को दो के मुकाबले चार गोल से हरा दिया।
इस मजेदार मुकाबले में निर्धारित नब्बे मिनट और उसके बाद अतिरिक्त मिनटों में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी सो फैसला पैनाल्टी शूट आउट्स से हुआ। दर्शकों का रोमांच उस समय चरम पर पहुँच गया जब दोनों टीमों के गोल कीपरों अपनी अपनी पहली पैनाल्टी रोक ली। लेकिन आज भाग्य पूरी तरह से स्पेन के साथ था।
जहाँ पुर्तगाल की एक पैनल्टी किक खंबे से टकरा कर बहार चली गई वहीं स्पेन की एक पेनाल्टी किक खंबे से टकरा कर गोल के अंदर चली गई। इस तरह सौभाग्य से स्पेन यह मैच जीतने में सफल हुआ।
International News inextlive from World News Desk