कानपुर (ब्यूरो) मूलगंज पुलिस ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खुलना निवासी रिजवान अहमद समेत उसके परिवार के पांच लोगों को पकड़ा था। तलाशी में उसके पास से एक आधार कार्ड व चार पासपोर्ट बरामद हुए थे। ये पासपोर्ट खुलना बांग्लादेश के पते से बने थे। इसमें स्थायी पते के कालम में 11/07 ब्लाक ए इकबाल रोड मोहम्मदपुर-1207 ढाका लिखा था। इसके साथ ही पत्नी व अन्य लोगों के पास से भारत के पते पर बने आधार कार्ड, इण्डसंड बैंक की पासबुक, एचडीएफसी बैंक की पासबुक, पासपोर्ट मिले थे। सहायक शासकीय अधिवक्ता रवींद्र अवस्थी ने बताया कि मन्नू रहमान और इरफान सोलंकी ने अपने लेटर पैड पर बांग्लादेश में रहने वाले इन आरोपियों को भारतीय नागरिक बताया था।
इरफान को दोनों मामलों में तारीख
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर जमीन व प्लाट पर कब्जे और आगजनी से जुड़े दो मामलों में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इन दोनों ही मामलों में सुनवाई के लिए अलग-अलग तारीख दी गई है। जिला जज के यहां लंबित मामले में इरफान की जमानत पर सुनवाई होनी थी जबकि दूसरा मामला विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट में था। अब 17 मार्च और 21 मार्च को अगली सुनवाई होगी।