ख़बरों के मुताबिक़ चार हथियारबंद लोगों ने गुलबर्ग इलाक़े में शाहबाज़ तासीर की कार को रोक लिया और उन्हें अग़वा कर लिया। तासीर परिवार के एक सदस्य ने कहा है कि उन्हें तालिबान और दूसरे कट्टरवादी संगठनों की ओर से धमकियाँ मिल रही थीं।
शहबाज़ तासीर के भाई शहरयार तासीर ने पत्रकारों को बताया कि शाहबाज़ अपने एक दोस्त के साथ अपनी कार में बैठकर जा रहे थे कि अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उनका अपहरण कर लिया।
इसी साल जनवरी में शाहबाज़ के पिता सलमान तासीर की उन्हीं के अंगरक्षक ने हत्या कर दी थी और अपना अपराध क़बूल भी कर लिया।
तालिबान पर शक
सलमान तासीर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर थे और कट्टरवादी इस्लामी संगठनों के ख़िलाफ़ अपने तीखे विचारों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने पाकिस्तान के ईश निंदा विरोधी क़ानून की खुलकर निंदा की थी जिसके कारण कट्टरपंथी उनसे नाराज़ थे।
ईशनिंदा क़ानून में इस्लाम के पैग़ंबर मोहम्मद की तौहीन करने वाले को फाँसी की सज़ा का प्रावधान है। लाहौर में इसी महीने एक अमरीकी नागरिक का अपहरण कर लिया गया था, जिसका अभी तक कोई सुराग़ नहीं लगा है।
सत्तर साल के वॉरेन वेन्स्टीन पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाक़े में काम करते रहे थे। इसी महीने की 13 तारीख़ को हथियारबंद लोगों ने उनके लाहौर वाले घर पर छापा मारकर उनका अपहरण कर लिया।
International News inextlive from World News Desk