कानपुर (ब्यूरो) ऑयल टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो। आरके त्रिवेदी ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लोग शामिल होंगे। इसमें उद्योगों और ग्राहक हित संगठनों, नियामक एजेंसियों और नीति कार्यान्वयनकर्ता में सभी हितधारकों को एक साथ लाने का अवसर प्रदान करेेगा। इसमें साबुन और डिटर्जेंट के क्षेत्र में भविष्य की दिशा मिलेगी।
उद्योग होगा अपडेट
उन्होंने बताया कि यहां बायो सर्फेक्टेंट्स औश्र प्राकृतिक उत्पाद आधारित सर्फेक्टेंट पर भी होंगे। व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू देखभाल के लिए नए सर्फेक्टेंट की उपलब्धता भी इस सम्मेलन में प्रमुख विषय होगा। जो इस क्षेत्र के स्टूडेंट्स, संकाय सदस्यों और उद्योगपतियों के लिए काफी फायदेमंद होगा। उद्योग, परियोजना और प्रक्रिया इंजीनियरिंग कंपनियों, सलाहकारों, मशीनरी निर्माताओं आदि को बुलाया गया है।