कानपुर(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बजरिया से चुन्नीगंज तक रोड को स्मार्ट बनाया जाएगा। साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बन स्मार्ट रोड को चुन्नीगंज में बन रहे कन्वेंशन सेंटर से जोड़ा जाएगा। जिससे कन्वेंशन सेंटर की खूबसूरती पर ट्रैफिक व्यवस्था का दाग न लगे। बजरिया से चुन्नीगंज होते हुए शनि मंदिर तक रोड की लंबाई लगभग ड़ेढ़ किलोमीटर है। इसके बनने से ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी हद तक सुधार हो जाएगा। इस संबंध में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन का कहना है कि रोड को कन्वेंशन सेंटर से जोड़ा जाएगा।

अतिक्रमण बनेगा सिरदर्द
वहीं, इससे पहले वर्ष 2021 में फूलबाग में 34 करोड़ रुपए की लागत से शहर की पहली स्मार्ट रोड बनाई गई थी। जिसकी लंबाई कुल 2.4 किलोमीटर है। शुरूआती दिनों में इस रोड पर स्मार्ट जैसी व्यवस्था थी, लेकिन अब अतिक्रमण के चलते रोड बदसूरत होती जा रही है।

ऐसी होगी स्मार्ट रोड की रूपरेखा
बजरिया से चुन्नीगंज होते हुए शनि मंदिर तक
1.5 किलोमीटर रोड की लंबाई
4.50 करोड़ से बनेगी रोड
आधुनिक लाइटें, ट्रैफिक सिग्नल, साइन बोर्ड
---------------
90 करोड़ से चुन्नीगंज में कन्वेंशन सेंटर
14,500 वर्गमीटर सेंटर का क्षेत्रफल
2 हजार क्षमता के दो सेमिनार हाल
200 क्षमता के तीन सेमिनार हाल
500 क्षमता का आडिटोरियम
500 वाहनों के लिए पार्किंग
08 दुकानें व एक ओपेन थियेटर
2023 जुलाई तक कार्य होगा पूरा