कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी के तहत पिछले साल 34 करोड़ रुपए की लागत से फूलबाग से लेकर नारौना चौराहा तक सिटी की सबसे महंगी रोड बनाई बनाई थी, 2.3 किलोमीटर तक बने इस रोड पर फुटपाथ बनाया गया है, जिसमें आधुनिक लाइटें, बेंच, ग्रिल, ग्रीनरी से लेकर अन्य सुविधा दी गई, लेकिन अब मेघदूत तिराहे से लेकर पनचक्की चौराहे तक फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते रोड खूबसूरत दिखने के बजाए बदसूरत दिखने लगी है। लोग भी सवाल उठा रहे है कि मंहगे से महंगे रोड और फुटपाथ तो बना दिए जाते हैं, लेकिन इसके देखरेख की जिम्मेदारी क्यों नहीं तय की जाती है।

दुकानदारों ने घेरा
नगर निगम अफसरों की लापरवाही से फुटपाथ पर फल मंडी, पान की दुकान, ऑटो स्टैंड, जूस की दुकान, चाय की दुकान, वाहन पार्किंग से लेकर कई दुकानदारों ने अपना अड्डा बना लिया है। सुबह से लेकर रात तक फुटपाथ दुकानदारों से घिरा रहता है, जिससे वहां से गुजरने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फुटपाथ भरा होने के चलते लोगों को मजबूरन रोड पर चलना पड़ता है। जिससे उन्हें एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। स्मार्ट सिटी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा।
रोड भी उखड़ गई
वहीं, फुटपाथ के साथ-साथ रोड का भी यही हाल है। एक साल में रोड कई जगहों से खस्ताहाल हो गई है। कई जगह उखड़ गई है। प्लांटर्स और इसमें लगे पौधे और ग्रिल तक उखड़ गई है। इसको लेकर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने पिछले दिनों नाराजगी भी जताई थी, बावजूद इसके अबतक हाल बेहाल है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने इसका जवाब देते हुए कानपुर मेट्रो निर्माण के चलते रोड टूटने का कारण बता दिया है।


इस तरह रही कई खामियां
कई जगह फुटपाथ के ग्रिल पर उगे घास फूस
नानाराव पार्क के बाहर फुटपाथ पर जलभराव
जगह-जगह लगी दुकानें
फुटपाथ पर ही टॉयलेट
कई जगहों पर टूटी ग्रिल
फुटपाथ पर ही पार्किंग

यह भी जानें
2.3 किलोमीटर तक स्मार्ट रोड और फुटपाथ
34 करोड़ रुपए से बनकर हुआ है तैयार
01 साल में हुआ फुटपाथ खस्ताहाल
50 से अधिक दुकानों का फुटपाथ पर कब्जा
20 से अधिक जगहों पर उखड़ी है रोड

क्या बोले लोग
शहर में बढ़ते यातायात के कारण फुटपाथ का होना जरूरी है। लोगों को चाहिए कि एक शहरी होने का दायित्व निभाते हुए फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें।
सुनील

फुटपाथ बहुत जरूरी है, लेकिन जब इन्हीं पर अतिक्रमण हो जाएगा, तो पब्लिक कहां चलेगी, ऐसे में नगर निगम को इस पर कड़ा रुख अपनाना होगा।
कुलदीप

शायद ही किसी फुटपाथ पर अतिक्रमण न हो, जो है उसे तो संभालना चाहिए, शुरूआती में पैसा तो लगा दिया जाता है, लेकिन केयर नहीं होती है।
रंजन पांडे

नगर निगम को चाहिए कि फुटपाथ पर किसी को भी अतिक्रमण न करने दे। फुटपाथ आम राहगीरों के लिए होते हैं, इन्हें खाली करवाने की जरूरत है।
मनीष कुमार