कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी के तहत 950 करोड़ में अब तक 750 करोड़ रुपये के डेवलप वर्क हो चुके हैं। बचे हुए कामों को जून तक पूरा करने का लक्ष्य है। वर्तमान में अभी 95 करोड़ रुपये का चुन्नीगंज में कन्वेंशन सेंटर होना है। यह कार्य जुलाई तक पूरा होना है। इसके अलावा वीआईपी रोड में 50 करोड़ रुपये से मल्टी लेबल पार्किंग का कार्य वर्ष 2024 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा वाटर स्काडा, इलेक्ट्रिकल स्काडा समेत अन्य परियोजना पूरी होनी है।
3 महीने से सुधर रही रैंकिंग
पालिका स्टेडियम में स्पोट््र्स काम्प्लेक्स, नानाराव पार्क का सुंदरीकरण, नानाराव पार्क में स्वीमिंग पूल, ग्रीन पार्क में विजिटर गैलरी, नगर निगम की इमारत का सुंदरीकरण, इलेक्ट्रिक बसों का रिचार्ज सेंटर व एप संचालन करना, नागरिक सुविधा केंद्र, फजलगंज बस चार्जिंग सेंटर कार्य पूरे हो गए हैं। कार्य पूरे होने पर तीन माह में स्मार्ट सिटी मिशन में शहर की रैंङ्क्षकग लगातार बढ़ रही है।
देश की जारी रैंङ्क्षकग
शहर- स्थान
सूरत - 1
आगरा- 2
भोपाल - 3
अहमदाबाद -4
वाराणसी - 5
कानपुर - 10
प्रदेश में रैंङ्क्षकग
शहर स्थान
आगरा - 1
वाराणसी - 2
कानपुर - 3
पिछली बार की रैंकिंग के हिसाब से काफी सुधार हुआ है। स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। कन्वेंशन सेंटर भी जुलाई में बनकर तैयार हो जाएगा। केवल पार्किंग निर्माण का कार्य बचेगा।
शिव शरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त