कानपुर(ब्यूरो)। ई बसों के लिए स्मार्ट बस स्टॉप बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मुख्य तीस जगहों पर बस स्टॉप बनाया जाएगा। मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास पहला स्मार्ट बस स्टॉप बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के मुताबिक, जुलाई 2023 में सभी स्टॉप बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बनने के बाद ई-बसें इसी स्टॉप पर रुकेंगी, जहां पर सवारी उतर और बसों का इंतजार कर सकती है। वर्तमान मे बस स्टॉप न होने से ई-बसें कहीं भी रुक जाती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।
चार करोड़ का खर्च
मोतीझील में बन रहे स्मार्ट बस स्टॉप का ढांचा तैयार कर लिया गया है, ग्रिल, बोर्ड से लेकर अन्य व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में यहां पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। ठेकेदार जितेन्द्र ने बताया कि इसे कुछ दिनों बाद तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद अन्य जगहों पर काम शुरू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक, इस बस स्टॉप को पीपीपी मॉडल के तहत बनाया जा रहा है। जिस पर लगभग चार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
2021 में बना था प्रपोजल
स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक, स्मार्ट बस स्टॉप बनाए जाने के लिए केसीटीएसएल, केडीए और नगर निगम ने शहर के अलग-अलग चौराहों का सर्वे कर रिपोर्ट बनाई थी। जिसमें मुख्य तीस चौराहों को चिन्हित किया गया है। लेकिन, इन्हें बनाए जाने का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। अब चिन्हित जगहों पर बस स्टॉपेज बनने लगे हैं। इनमें मुख्य चौराहा रामादेवी, टाटमिल, श्यामनगर, जरीब चौकी, गोल चौराहा, मोतीझील, बड़ा चौराहा, सरसैया घाट, कल्याणपुर, रावतपुर, नौबस्ता समेत अन्य कई चौराहों को शामिल किया गया है। संभावना है कि जुलाई 2023 के पहले पहले काम को पूरा कर लिया जाएगा।
स्मार्ट बस स्टॉप हाईलाइट्स
60 ई-बसें अलग-अलग रूट पर चल रहीं
40 बसें जल्द ही और आएंगी शहर
30 चौराहों पर स्मार्ट बस स्टॉप बनाए जाएंगे
04 करोड़ की लागत से बनेंगे बस स्टॉप
2021 में तैयार किया गया था खाका
2023 जुलाई में काम पूरा होने की संभावना
बस स्टॉप पर ये मिलेंगे सुविधाएं
-सोलर प्लांट से संचालित होगा बस स्टॉप
- बैठने से लेकर ड्रिकिंग वाटर की व्यवस्था
- सिर्फ बसों के लिए रुकने की होगी व्यवस्था
- देखरेख के लिए गार्ड की होगी तैनाती
- विज्ञापनों के जरिए होगा स्टॉप का मेंटिनेंस
कोट
स्मार्ट बस स्टॉप बनाने का काम शुरू करा दिया गया है। कुल तीस जगहों पर बस स्टॉप बनाए जाएंगे। संभावना है कि जुलाई 2023 तक काम को पूरा करा लिया जाएगा।
आरके सिंह, प्रभारी स्मार्ट सिटी