- 18-44 साल एज गु्रप में वैक्सीनेशन का गिर रहा ग्राफ, एक हफ्ते में 1.20 लाख को लगी वैक्सीन 18-44 एज गु्रप में 56,020

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR:

सिटी में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार एक दिन छोड़ पूरे हफ्ते धीमी रही रही। 3 अगस्त को जहां सबसे ज्यादा 55,765 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं बाकी 5 दिन 65,111 लोगों को वैक्सीन लगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैटरडे को सीमित सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें शाम तक कुल 2445 लोगों को ही वैक्सीन लगी। जोकि इस हफ्ते किसी एक दिन हुआ सबसे कम वैक्सीनेशन है।

अगस्त के पहले हफ्ते में कितना हुआ वैक्सीनेशन-

डेट- 45प्लस-18-44 एज गु्रप

1 अगस्त- नो वैक्सीनेशन

2 अगस्त-10809-6013

3 अगस्त-23317-32448

4 अगस्त-7778-4141

5 अगस्त-11188-6769

6 अगस्त-9920-6048

7 अगस्त-1844-601

--------------

120876- कुल डोज लगे 1 से 7 अगस्त के बीच

64856- डोज 45 प्लस एज गु्रप को लगे

56020- डोज 18-44 साल एज गु्रप में लगे

55765- डोज सिर्फ 3 अगस्त को लगे

65111- डोज हफ्ते के बाकी 5 दिनों में लगे

2445- डोज सबसे कम सैटरडे को लगी

-----------------

कुल वैक्सीनेशन-

13.38 लाख डोज- अब तक कानपुर में लोगों को लगी

7,19,823- डोज 45 प्लस एज गु्रप को लगे

618350 - डोज 18-44 साल एज गु्रप में लगे

-------------------