- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को अपग्रेड होने का मिलेगा चांस

-शासन ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए यूनिवर्सिटी को दी 3 लाख की ग्रांट

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी अब स्टूडेंट्स की स्किल डेवलप करेगा। फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, ¨हदी और इंग्लिश पढ़ाने के साथ स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाया जाएगा। कैंपस में ही स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग के तहत चलने वाले डेवलपमेंट सेंटर्स से स्टूडेंट्स को जोड़ने का निर्णय लिया है। इस दिशा में यह पहला कदम है। शुरुआत में 25 से 30 स्टूडेंट्स का ग्रुप बनाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें उद्योग से जुड़े लोगों को आमंत्रित ि1कया जाएगा।

यूनिवर्सिटी भी देगा बजट

शासन ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए यूनिवर्सिटी को तीन लाख रुपए की ग्रांट भी दी है। इसकी दूसरी किश्त भी जल्द रिलीज की जाएगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी भी अपने लेवल पर बजट देगा। जुलाई से यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित किए जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नए सेशन से स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलने लगेगा। इसमें स्टूडेंट्स अपने मनपसंद के कौशल को चुनकर आगे बढ़ सकेंगे।

मेटी बनेगी

स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन अब एक कमेटी बनाने जा रहा है। नेक्स्ट मंथ से यह टीम ऐसे स्टूडेंट्स को चुनना शुरू कर देगी जिन्हें इसमें इंटरेस्ट है।

स्किल डेवलपमेंट सेंटर के दो बेनिफिट होंगे। पहला स्टूडेंट्स को उद्योगों में जाकर आधुनिक मशीनों में काम सीखने का अवसर मिलेगा जबकि वह स्वरोजगार स्थापित कर सकें इसके लिए भी उन्हें तैयार किया जाएगा।

प्रो। नीलिमा गुप्ता, वाइस चांसलर