कानपुर (ब्यूरो) नैक में ग्रेड पाने के बाद सीएसजेएमयू से एफिलिटेड कॉलेज अब एनआईआरएफ रैैंकिंग मेें भी पार्टिसिपेट करेंगे। उप्र शासन के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से क्रिस्प द्वारा स्टेट के 113 डिग्री कॉलेजों को एनआईआरएफ रैैंकिंग के लिए सिलेक्ट किया गया है। इन सिलेक्ट कॉलेजों में क्रिस्प की ओर से डिजाइन किए गए बीबीए और बीएससी के चार सेक्टर्स में स्किल एंबेडेड कोर्स भी चलाए जाएंगे। शासन की ओर से यूपी की सभी स्टेट यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को लेटर जारी करके एडिशनल कोर्स चलाने को कहा गया है। कानपुर के केवीएम, पीपीएन, डीजी और क्राइस्ट चर्च समेत सिटी के कई कॉलेज इस लिस्ट में शामिल हैैं।
कानपुर के सात कॉलेज
क्रिस्प की ओर से एनआईआरएफ और स्किल एंबेडेड कोर्स के लिए सिलेक्ट यूपी के 113 कॉलेजों में सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड 12 डिग्री कॉलेज हैैं। इन कॉलेजों को एनआईआरएफ रैैंकिंग में पार्टिसिपेट करने के साथ साथ स्किल एंबेडेड कोर्स चलाने होंगे। सीएसजएमयू के एफिलिएटेड कॉलेजों में कानपुर नगर के 07, फर्रुखाबाद के 03 के अलावा कन्नौज और उन्नाव का एक एक कॉलेज हैै।
रजिस्ट्रार ने लिखा लेटर
सीएसजेएमयू के सिलेक्ट कॉलेजों में स्किल एंबेडेड कोर्स चलाने के लिए रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव ने मैनेजमेंट को लेटर लिखा है। लेटर में कॉलेज के नाम के साथ साथ प्रस्तावित कोर्स का नाम भी लिखा हुआ है। हालांकि कुछ कोर्सेज को एडेड तो कुछ को सेल्फ फाइनेंस स्कीम से चलाया जाएगा। अफसरों का कहना है कि इन कोर्सों में फीस को आम प्रोफेशनल कोर्स की अपेक्षा कम रखा जाएगा, जिससे स्टूडेंट्स का इन कोर्सों के प्रति रुझान बढ़े।
बढ़ेगी स्टूडेंट्स की संख्या
स्टूडेंट्स की कमी से जूझ रहे कॉलेजों के लिए यह कोर्स संजीवनी का काम करेंगे। किसी एक स्पेशल सेक्टर में स्पेशलाइजेशन होने के चलते स्टूडेंट्स का इन कोर्सों के प्रति रुझान बढ़ेगा जो कि स्टूडेंट्स की संख्या को बढ़ाएगा। इसके अलावा इन कोर्सों को करने वाले स्टूडेंट्स को मिलने वाले प्लेसमेंट से कॉलेज की साख भी बढेगी। एजुकेशन से जुड़े बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह वह कोर्स हैं जो कि कॉलेजों की डूबती नाव को एक बार फिर से सफलतापूर्वक नदी पार कराने में सहायक होंगे।