कानपुर (ब्यूरो) सीएमओ डा। आलोक रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 65 टीमों की ओर से घर-घर अभियान चलाकर डायरिया के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। मंडे को धनुकाना से तीन वर्षीय कार्तिक और 58 वर्षीय उदय नारायण को एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया। वहीं, गजोधरपुर क्षेत्र के 36 वर्षीय संजू, 32 वर्षीय लाली, 27 वर्षीय राधा तथा 40 वर्षीय दिनेश चंद्र निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से धनुकाना, राजापुरवा के लोहारन भठ्ठा और गजोधरपुर क्षेत्र में क्लोरीन की गोली और ओआरएस का वितरण किया जा रहा है। धनुकाना क्षेत्र से जलकल विभाग ने कई घरों से पानी के सैंपल लिए। राजापुरवा में क्षेत्रीय पार्षद ने डायरिया के लक्षण वाले चार घरों से पानी के सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर जांच अभियान चला रही है।