कानपुर (ब्यूरो) शिवराजपुर निवासी ट्रक चालक रजनीश गुजरात से परचून का सामान और पेंट लादकर लखनऊ जा रहा था। रास्ते में सोमवार भोर करीब चार बजे कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित जाजमऊ चेकपोस्ट के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चालक को बाहर निकाला। साथ ही उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चालक को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
क्रेन से ट्रक को किनारे करवाया
हाईवे पर ट्रक पलटने से वाहन सवारों को एक लाइन से होकर गुजरना पड़ा। जिसकी वजह से कानपुर लखनऊ हाईवे पर जाम के हालात बन गए। धीरे-धीरे करके वाहनों की कतार जाजमऊ से कोयला नगर फ्लाईओवर के आगे तक पहुंच गई। इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने रैंप से उतर कर सर्विस लेन से जाना शुरू किया तो रामादेवी चौराहे तक जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को किनारे करवाया। साथ ही यातायात सुचारू करने के लिए वाहनों को एक लेन से गुजारना शुरू किया।
सुबह 10 बजे हुआ ट्रैफिक नॉर्मल
सुबह करीब दस बजे यातायात सामान्य हो सका। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि चालक को झपकी आने की वजह से ट्रक पलट गया था। हादसे में घायल चालक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही यातायात को सुचारू करने में फोर्स लगी रही।