कानपुर(ब्यूरो)। इरफान सोलंकी के खिलाफ अन्य शिकायतों को लेकर एसआईटी की जांच शुरू हो गई है। एसआईटी की शुरुआती जांच में 13 शिकायतों में से चार को गंभीर माना है। इनमें शिकायतकर्ताओं ने साक्ष्य भी पुलिस को दिए हैं। एसआईटी पहले इन्हीं चारों शिकायतों की जांच करेगी। अगर आरोप सच पाए गए तो एमएलए के खिलाफ और भी मुकदमे दर्ज हो सकते हैं।

शिकायतकर्ताओं से बात
महिला के प्लॉट पर कब्जा, आगजनी के मामले सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मुकदमें के बाद से फरार एमएलए और उनके भाई रिजवान ने फ्राईडे को पुलिस कमिश्नर के सामने आत्मसमर्पण किया था। सैटरडे को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने एसआईटी के साथ बैठक की। सभी 13 शिकायती पत्रों के आरोपों को बारी-बारी से पढ़ा गया है इसके बाद शिकायतकर्ताओं से भी बात की गई।

रंगदारी मांगने के आरोप
एसआईटी सोर्सेज के मुताबिक शुरुआती जांच पड़ताल के बाद एसआईटी ने 13 में से चार शिकायतों को गंभीर मानते हुए पहले जांच करने का फैसला किया है। यह शिकायतें धोखाधड़ी करके पैसा लेना और लौटाने के लिए दबाव बनाने पर पद का दुरुपयोग करते हुए धमकाना, जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठना और रंगदारी मांगने के आरोप हैं। हालांकि शिकायतकर्ताओं की पहचान पुलिस पूरी तरह से गुप्त रखे हुए है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 13 शिकायतें मिली हैं, जिनमें चार गंभीर प्रकृति की लगी हैं। इनमें साक्ष्य भी दिए गए हैं। जांच की जा रही है।