- द लीला एम्बिएंस कनवेंशन दिल्ली में स्कूल प्रिंसिपल ने अवॉर्ड लिया
- ब्रिटिश काउंसिल व सर पदमपत सिंहानिया में एक्सचेंज प्रोग्राम जारी
KANPUR: सिटी के सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर को ब्रिटिश काउंसिल का प्रेस्टीजियस इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड दिया गया। बुधवार को नई दिल्ली के द लीला एम्बिएंस कनवेंशन में स्कूल प्रिंसिपल भावना गुप्ता ने यह अवॉर्ड हासिल किया। ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल लेवल पर टीचर्स की विजिट करवाकर एक दूसरे एक्सपीरियंस व टीचिंग प्रॉसेस को बारीकी से समझता है।
दूसरी बार मिला यह अवॉर्ड
सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर की प्रिंसिपल ने भावना गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल नार्म्स के साथ साथ स्टूडें्टस के ओवर ऑल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है। इसके पूर्व इयर 2014 से 2017 में भी इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड मिल चुका है। इस बार 2018 से 2021 के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड दिया गया है। स्कूल को यह अवॉर्ड सेकेंड टाइम मिला है। पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर में इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड की कोआर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने इसके लिए काफी अच्छे प्रयास किए हैं। स्कूल की चेयरपर्सन मनोरमा गोविन्द हरि सिंहानिया, वाइस चेयरमैन अभिषेक सिंहानिया, वाइस चेयरपर्सन वर्षा सिंहानिया ने स्कूल को मिली इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए और बेहतर काम करने की सलाह दी है।