कानपुर (ब्यूरो) अडऱेपुरवा निवासी मनोज यादव ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायत की। इस पर लेखपाल से उन्होंने जानकारी ले अनावश्यक शिकायत न करने के लिए कहा। इस दौरान 14 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें चार का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस दौरान डीएम ने कस्बे की भौगोलिक स्थिति, साफ सफाई व फांङ्क्षगग के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही रूरा कस्बा व गांव के सरकारी, प्राइवेट प्राथमिक स्कूल में बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
अम्मा आप बताइये क्या समस्या है
समाधान दिवस में फरियादी से अम्मा कह एसपी ने समस्या पूछी, जिस पर उन्होंने फसल की शिकायत की। इस दौरान रूरा चौकी इंचार्ज मनजीत दयाल, सिठमरा इंचार्ज लक्ष्मण ङ्क्षसह, एसआई राहुल कुमार का डीएम से परिचय कराया। वहीं रूरा थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार के साढ़े पांच माह केच्अच्छे कार्यकाल पर संतुष्टि जताई।
विकास कार्य हो रहे प्रभावित
जिला पंचायत सदस्य बउवा त्रिवेदी ने नहर विभाग की पटरी खनन व निर्माण आदि की शिकायत की। मंगलपुर थाने में समाधान दिवस में किसानों ने सम्मान निधि बंद करने का लेखपाल पर आरोप लगाया, जिस पर उन्होंने समस्या निस्तारण का भरोसा दिया। झींझक कस्बा के दुर्गेश नगर मोहल्ला निवासी किसान रंजन कुशवाहा ने फसल नष्ट करने की शिकायत की।
शरारती तत्व नाली निर्माण में डाल रहे बाधा
प्रधान नहिली ने गांव में सचिव के न आने से विकास कार्य प्रभावित होने, प्रधान परजनी ने शरारती तत्वों के नाली निर्माण में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं उइछा गांव निवासी पुष्पा देवी ने पुत्री संध्या की फांसी से हुई मौत के बाद भी मुकदमा दर्ज न होने की शिकायत की। इस दौरान 35 शिकायतें सुनी गयी, जिसमे 19 राजस्व, 10 पुलिस, छह नगरपालिका की रही। मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया।
अपना ओटीपी किसी को न बताएं
डीएम ने कहा कि कुछ लोग फोन कर प्रधानमंत्री आवास व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पैसों की मांग करते है ऐसे लोगों से सावधान रहें। किसी भी फोन काल पर ओटीपी न बताएं। इसके बाद डीएम एसपी ने नगर पालिका के पोङ्क्षलग बूथ संख्या 18,19,23 की व्यवस्था देखी। इस दौरान एसडीएम डेरापुर रमेश कुमार, सीओ डेरापुर रविकांत गौड़, निरीक्षक अमरेन्द्र ङ्क्षसह, ईओ मोनिका उमराव मौजूद रहीं।