कानपुर (ब्यूरो) सिकंदरा के ङ्क्षपडार्थू गांव के करन ङ्क्षसह यादव की पहली पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी कर चली गई थी। इसके चलते वह दूसरी शादी करने के लिए रिश्ता तलाश रहे थे। औरैया जनपद के ककोर कस्बा निवासी अपने फूफा पंचम यादव के पास गया और शादी की बात कही। इस पर उन्होंने कई से संपर्क किया तो एक महिला गोरखपुर के बड़हलगंज के तिहा मोहम्मदपुर की सव्या मिली। उससे मुलाकात कराए जाने के बाद फोन से दोनों की बात होने लगी। रविवार को सव्या गांव पहुंची और करन से शादी की इच्छा जताई। इसके बाद एक मंदिर में दोनों ने विवाह किया इसके बाद घर चले गए।रात को को घर में उसने खाना बनाने के दौरान नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद सारे जेवरात लेकर भागने लगी। करन ने भोजन नहीं किया था और शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद गांव के बाहर उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में महिला ने शादी का झांसा देकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का सदस्य होने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि कानपुर पनकी में किराये के मकान में रहने वाले आरोपी युवक सोनू एवं गैंग रैकेट की सरगना रानी देवी ही उसे बताती हैं कि कहां जाना है? सिकंदरा थाना प्रभारी समर बहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि महिला पर सोमवार को मुकदमा कर जेल भेज दिया गया। गिरोह के सदस्यों की तलाश हो रही।