- किंग जार्ज हेल्थ यूनिवर्सिटी लखनऊ और एचबीटीयू के बीच हुआ करार
KANPUR: कोविड 19 की सेकेंड वेव में लोग परेशान हो गए। कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें ऐसे जख्म मिले जिसे वो कभी नहीं भूल सकेंगे। आगे लोगों को परेशानी न हो इसलिए देश भर में हेल्थ के सेक्टर में रिसर्च वर्क को तेज कर दिया गया है। ज्वाइंट रिसर्च वर्क के लिए एमओयू पर सिग्नेचर हो रहे हैं। एचबीटीयू भी हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट्स के लिए रिसर्च वर्क और बढ़ाना चाहता है। इसके लिए किंग जार्ज यूनिवर्सिटी, लखनऊ से एचबीटीयू ने करार किया है। इससे पारस्परिक शोध और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
इनोवेटिव हेल्थ प्रोडक्ट्स बनेंगे
दोनों यूनिवर्सिटीज आपस में मिलकर रिसर्च करके इंजीनियरिंग की सहायता से हेल्थ से रिलेटेड इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर केजीएमयू के वाइस चांसलर जनरल विपिन पुरी और एचबीटीयू के प्रोफेसर शमशेर, रजिस्ट्रार नीरज कुमार सिंह सहित दोनों यूनिवर्सिटीज के एचओडी मौजूद थे।