- झकरकटी बस अड्डे पर बसों में चढ़ने के लिए युद्ध जैसी स्थिति, सीट पाने के लिए खिड़कियों से घुसे पैसेंजर्स, महिला पैसेंजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी
KANPUR। होली के त्योहार के चलते रोडवेज की तैयारियों के दावे धड़ाम हो गए। स्पेशल बसें कहीं दिखाई नहीं पड़ी, जो बसे आ रहीं थीं, उनमें घुसने के लिए पैसेजर्स को भीड़ से युद्ध करना पड़ा। एक सीट की जद्दोजहद में पैसेंजर्स बस के गेट से ही नहीं खिड़की से भी घुस रहे थे। सबसे ज्यादा बुरा हाल लेडीज पैसेंजर्स का दिखा, जिन्हें बस में घुसने के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ी। वहीं ट्रेनों में भी जगह न होने से यात्री परेशान दिखे।
---------------
मैन पॉवर कम होने से
सुबह 10 बजे से ही बस अड्डे पर हजारों पैसेंजर्स की भीड़ आ गई थी। मैन पॉवर कम होने से थोड़ी समस्या हुई जिसे दो-तीन घंटे में संभाल लिया गया।
राजेश सिंह, एआरएम
---------
ट्रेनों में बर्थ को लेकर मारा मारी
होली के त्योहार पर संडे को दिल्ली, मुम्बई व गुजरात की तरफ से कानपुर आने वाली ट्रेनों में बर्थ को लेकर पैसेंजर्स के बीच जबरदस्त मारामारी रही। हालात यह थे कि कई ट्रेनों में ओवरक्राउड होने की शिकायत रेलवे कंट्रोल रूम में आई। सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने कोचों में भरे एक्सट्रा पैसेंजर्स को दूसरे कोचों में बैठाकर ट्रेनों को रवाना किया। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ है।