कानपुर(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आनंदेश्वर मंदिर परमट कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत मेन रोड को चौड़ी भी किया जाना है। डीएम विशाख जी ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के साथ वेडनेसडे को कारिडोर का निरीक्षण किया।
पार्किंग के साथ लाइटिंग व अन्य सुविधा पर किया फोकस
डीएम ने अफसरों को आदेश दिया कि मेन रोड के चौड़ीकरण किए जाने के लिए शॉप्र्स कीपर्स को शिफ्ट किए जाने को उनसे कॉडिनेशन कर ले। जमीन का चिहिन्त कर जरूरी कार्रवाई पूरी की जाए। कॉरिडोर कैंपस में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त मूलभूत सुविधाओं दी जाए जिसमें पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था, ड्रिकिंग वॉटर, टॉयलेट आदि का निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के आदेश स्मार्ट सिटी के प्रभारी आरके ङ्क्षसह को दिए। निर्माणाधीन पार्किंग स्थल में व्हीकल की पार्किंग किए जाने के लिए मार्किंग कराए जाने के आदेश भी दिए.पार्किंग के संचालन के बाद मंदिर कैंपस में अनावश्यक व्हीकल के इंट्री को रोकने के लिए पार्किंग स्थल से ही समुचित रूप से बूम बैरियर लगाया जाए ताकि मंदिर कैंपस में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।