कानपुर (ब्यूरो) कॉरिडेार-2 में सीएसए से लेकर बर्रा-8 तक मेट्रो रूट की कुल लंबाई 8.92 किलोमीटर है। इसका जल्द कार्य शुरू होना है। यह रूट सीएसए, रावतपुर रेलवे स्टेशन, काकादेव, डबल पुलिया, विजय नगर चौराहा, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8 तक का रूट शामिल है। इन जगहों पर मेट्रो स्टेशन बनाने की तैयारियों का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है, लेकिन जगह जगह बिछी वाटर लाइन, सीवर लाइन की ड्राइंग विभागों से न मिलने पर काम रुक सकता है। मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम को रिमाइंडर भेज दिया गया है, ड्राइंग मिलते ही कार्य में प्रगति आएगी।

2024 तक का लक्ष्य
कॉरिडेार-1 का मेट्रो स्टेशन रूट बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है, जो आईआईटी से मोतीझील तक है। वहीं, कॉरिडोर-2 के रूट में कुल आठ मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार होने हंै, लगभग नौ किलोमीटर के इस रूट को बनाने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। मेट्रो अधिकारी ने बताया कि जल्द ही कॉरिडोर का कार्य शुरू होने जा रहा है।

मेट्रो ने यह लिखा लेटर
कॉरिडोर-1 आईआईटी से मोतीझील तक कार्य पूरा कर लिया गया है। अब कॉरिडोर-2 का काम जल्द होना है, इस संबंध में वाटर लाइन, सीवर लाइन और स्टार्म वाटर ड्रेन के शिफ्टिंग कार्य किया जाना है। ड्राइंग के मुहैया न होने के कारण कार्य शुरू करने में देरी हो रही है।