-150 किमी। की दूरी में 45 स्थानों पर नहीं बनी है सर्विस लेन, 6,000 लाइट के पोल भी लगाए जाएंगे

-मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने एनएचएआई के अधिकारियों से कार्य पूरा कराने के दिए निर्देश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : हाईवे पर सर्विस लेन न होने से अक्सर लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। कानपुर मंडल के अंतर्गत चकेरी से इटावा हाईवे के बीच 150 किमी। में 45 स्थानों पर सर्विस लेन नहीं बनी है। सर्विस लेन बनवाने के साथ ही हाईवे पर पर अंधेरा दूर करने के लिए 6,000 स्ट्रीट पोल भी लगाए जाएं। सभी डीएम अपने-अपने क्षेत्र के एनएचएआई के अधिकारियों से संपर्क कर काम शुरू कराएं। यह निर्देश कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर जगदीश प्रसाद के न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रमुख सचिव सिंचाई को पत्र ि1लखा है।

600 मीट्रिक टन धान खरीद

कैंप कार्यालय में कमिश्नर ने कर-करेत्तर, विकास कायरें और अन्य कायरें की मंडलीय समीक्षा के दौरान सीएम संदर्भ में आने वाली शिकायतों के 100 परसेंट निस्तारण के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि हाईकोर्ट और विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाली रिटों का तत्कालीन निस्तारण किया जाए। कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक के दौरान आबकारी विभाग द्वारा 324 करोड़ रुपए की अधिक वसूली की गई। साथ ही परिवहन द्वारा 39 करोड़ स्टैंप व निबंधन मद में पिछले साल की अपेक्षा 63 करोड़ की अधिक वसूली हो चुकी है। बैठक के दौरान मंडल के सभी डीएम, सीडीओ, एडीएम फाइनेंस और अन्य मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।