कानपुर (ब्यूरो) पुलिस की जांच में सामने आया है कि लुटेरों ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों का रुख भी बदला। साथ ही बुजुर्ग महिला के दो मोबाइल फोन भी वह ले गए। बुजुर्ग महिला के पति की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। वह एस्ट्रोलॉजी और वास्तु एक्सपर्ट भी थीं। उनके फ्लैट के ठीक ऊपर उनकी बेटी रहती हैं। जोकि एसडी कॉलेज में इंग्लिश की प्रोफेसर हैं। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के साथ तमाम पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल के साथ फोरेंसिक एवीडेंस कलेक्ट किए साथ ही फ्लैट और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवाई है। जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। वहीं परिजनों ने भी पुलिस को कुछ नाम बताए हैं जिन पर उन्हें शक है।
अकेली रहती थीं बुजुर्ग
स्वरूप नगर स्थित कॉनकार्ड अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 307 में रहने वाली मधु कपूर (६८)के पति वीके कपूर की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। वह एडवोकेट थे। मधू की तीन बेटियां हंै जिनकी शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी नीरू टंडन एसडी कॉलेज में इंग्लिश की प्रोफेसर हैं और इसी सोसाइटी में एक फ्लोर ऊपर 407 नंबर फ्लैट में पति के साथ रहती हैं। बाकी दोनों बेटियां बाहर रहती हैं। घर में कई सालों से सावित्री देवी नाम की नौकरानी रहती थी। घटना के वक्त फ्लैट में वही दोनों थीं। जबकि नीरू अपने फ्लैट में थीं। मधु कपूर ज्योतिष और वास्तुशास्त्री भी थी। वह सोसाइटी में बेहद लोकप्रिय भी थीं।
रात में हुई वारदात
नीरू कपूर के मुताबिक ट्यूजडे को मां को आंखों के डॉक्टर को दिखाने जाना था। सुबह वह उन्हें उठाने फ्लैट पहुंचीं तो देखा कि दरवाजा खुला था। अंदर गई तो बेडरूम में मां का शव बेड पर पड़ा था। उनका चेहरा नीला पड़ गया था और नाक से खून निकल रहा था। वह कुछ समझ पातीं तब तब बाथरूम से कुछ हरकत समझ आई। जब उन्होंने बाथरूम खोला तो अंदर बंधी हुई नौकरानी सावित्री देवी पड़ी थीं इसके साथ घर का सामान बिखरा था। एक अलमारी टूटी पड़ी थी। मधु के दो मोबाइल फोन भी गायब थे।
डीवीआर कब्जे में
नीरू ने चिल्ला का अपने पति और बेटे को बुलाया। सुबह 7.30 बजे के करीब पुलिस को इसकी सूचना मिली। स्वरूप नगर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग स्क्वॉयड भी आया। पुलिस ने फोरेंसिक डाटा कलेक्ट करने के साथ ही फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया। फ्लैट में लगे दो कैमरों की फुटेज के साथ सोसाइटी में लगे 16 कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने घटना देर रात के आसपास की बताई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ड्राइवर बता कर घुसे थे
घटनास्थल पर पड़ताल करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में दो लुटेरों के वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली है। लुटेरे अपना मुंह मास्क से छिपाए थे। वह देर रात फ्लैट में घुसे। मधु कपूर को ड्राइवर की जरूरत थी। जिसकी वह तलाश कर रही थीं। लुटेरों ने फ्लैट में खुद को ड्राइवर बता कर ही एंट्री की। घर में घुसते ही उन्होंने मधु पर हमला करने के साथ उसके हाथ बांध दिए। वहीं नौकरानी सावित्री के हाथ पैर बांध कर उसे वाशरूम में बंद कर दिया। इसके बाद मधु कपूर की हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने अलमारी में लूटपाट की।
रेकी के बाद दिया अंजाम
एक लॉकर जोकि पासवर्ड से प्रोटेक्टेड था। लुटेरे उसे नहीं खोल सके। उसके बाद वह भाग निकले। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का डायरेक्शन भी बदल दिया। उन्हें यह मालूम था कि मधु के फोन में फ्लैट की रिकॉर्डिंग आती है तो वह उसे भी लेकर भाग गए। जिसे ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे पता चलता है कि लुटेरों ने पूरी रेकी की थी। उन्हें पता था कि मधु किस समय अकेली होती हैं। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।