KANPUR: नए डीएम आलोक तिवारी ने वेडनसडे को कोरोना जांच का औचक निरीक्षण किया। डीएम जागेश्वर अस्पताल में हो रही कोविड जांच का इंस्पेक्शन करने पहुंच गए। यहां सीएमओ ने बताया कि रोज 150 लोगों की जांच की जा रही है। डीएम ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ यहां आने वाले लोगों की सुविधा के लिए कुर्सियां लगवाने के निर्देश दिए। कहा कि मरीज का पता, आधार नंबर, वोटर आईडी, कार्ड या अन्य आईडी देने पर जांच हो और दिए जाने वाले मोबाइल नंबर की क्रॉस चेकिंग मौके पर ही कर ली जाए। इसके बाद उन्होंने हैलेट कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि सीनियर डॉक्टर्स पेशेंट का हाल लेते रहें और मरीजों की निरंतर मॉनीटरिंग भी करते रहें।
60 साल से ज्यादा उम्र के लोग नहीं होंगे होम आइसोलेट
सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और डेथ के आंकड़ों को कम करने के लिए नए सिरे कवायद शुरू की गई है। वेडनसडे को डीएम आलोक तिवारी ने कोविड कंट्रोल रूम में लगे हर अधिकारी के कार्य की गहन समीक्षा की। निर्देश दिए कि बिना लापरवाही बरते गंभीरता से कार्य करें। सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी। कहा कि 60 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को होम आइसोलेट करने की बजाय कोविड हॉस्पिटल में तुरंत एडमिट करें। इसके लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को और प्रभावी करने के लिए डोर-टू-डोर सविंलास और आरआरटी की 75 टीमें बढ़ाई जाएंगी। वहीं सिटी की 50 अर्बन पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी का नाम, मोबाइल नं। व पता सहित लिस्ट संबंधित थानों देने के लिए सीएमओ को कहा। मीटिंग में कोविड नोडल अधिकारी सुनील वर्मा, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, सीडीओ महेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।