कानपुर(ब्यूरो)। मुस्कुराए कानपुर संस्था ने हैप्पीनेस कानपुर विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के आडिटोरियम हॉल में किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ आईएमए अध्यक्ष डॉ। पंकज गुलाटी, मर्चेंट चेंबर के अध्यक्ष अतुल कनोडिया, डॉ। इंद्रमोहन रोहतगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुस्कुराए कानपुर के संस्थापक डॉ। सुधांशु राय ने बताया कि एक सर्वे के अनुसार कानपुर विश्व में खुशहाल शहरों में 11वें नंबर पर है। वहीं इंडिया में कानपुर फस्र्ट नंबर पर है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य ही कानपुराइट्स को हैप्पीनेस देना है। हैप्पीनेस के हर पहलू पर अपनी कार्य योजना बनाकर उसको क्रियान्वित करना शुरू कर दिया है।
हैप्पीनेस सेंटर खोलने का सुझाव
गौरव सम्मान से सम्मानित
प्रोग्राम के दौरान डॉ। उमेश पालीवॉल, अतुल कनोडिया, डॉ। सुधांशु राय, डॉ। आईएम रोहतगी, रतन राठौर को कानपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग सक्सेना व डॉ। कविता अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ। वैभव सचान ने किया। इस मौके पर संस्थान के हेल्थ एंबेसडर के रूप में सिटी के एक दर्जन से अधिक डॉक्टर्स को नामित किया गया।