-बीबीए, बीसीए, एमबीए और होटल मैनेजमेंट समेत अन्य कोर्सेस के एग्जाम की प्लानिंग शुरू

-कोरोना काल में यूनिवर्सिटी कैम्पस में यह पहला सबसे बड़ा एग्जाम होगा

KANPUR : कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से अब तक नहीं हो पाईं बीबीए, बीसीए, एमबीए और होटल मैनेजमेंट समेत अन्य सभी कोर्सेस के सेमेस्टर एग्जाम फरवरी में हो सकते हैं। हर वर्ष यह एग्जाम अप्रैल-मई में ऑर्गनाइज किए जाते हैं। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी अगले महीने के फ‌र्स्ट वीक में एग्जाम फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन फॉर्म रिलीज कर सकता है।

ऑठ सेमेस्टर के एग्जाम

यूनिवर्सिटी व संबद्ध कॉलेजों के करीब पांच हजार स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होंगे। पहले, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स एग्जाम के इंतजार में बैठे हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट्स से स्टूडेंट्स की लिस्ट देने के साथ क्वेश्चन पेपर तैयार किए जाने के निर्देश दे दिए हैं। पिछले एग्जाम की तरह ये एग्जाम भी यूनिवर्सिटी कैम्पस में होंगे। इसके अलावा जिन कॉलेजों में यह प्रोफेशनल कोर्स संचालित हैं उन्हें भी एग्जाम के लिए अरेजमेंट कराए जाने के निर्देश भी जल्द ि1दए जाएंगे।

नेक्स्ट सेशन की तैयारी

प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शुरू करा दी गई थी। विभागाध्यक्षों से बीच-बीच में कोर्स खत्म कराए जाने व स्टूडेंट्स की तैयारी का फीड बैक लिया गया। अब सेमेस्टर एग्जाम के मद्देनजर पूरी क्लासेस लग चुकी हैं जबकि कोर्स भी कंप्लीट हो चुका है। इनका फीड बैक लेने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सेमेस्टर एग्जाम नेक्स्ट मंथ ऑर्गनाइज किए जाने का प्लान बनाया है। रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव ने बताया कि सेशन को पटरी पर लाने के लिए फरवरी मंथ में एग्जाम कराए जाने के साथ नए सेशन की तैयारी भी शुरू करा दी जाएगी। स्टूडेंट्स का सेशन नहीं पिछड़ेगा, उनकी पूरी क्लासेस लगें इसके लिए छुट्टियों में कमी की गई है।