- पहले तय की शादी फिर नौकरी दिलाने के बहाने बनाया शिकार

- सिक्यूरिटी मनी के मांगे 12 लाख, तब हुआ शक, खुला मामला

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : हरबंश मोहाल पुलिस ने पहले शादी तय करने और नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले पंकज राव को अरेस्ट किया है। हरवंशमोहाल थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख 35 हजार रुपए ठगे गए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद आरोपित पंकज राव को सहारनपुर से अरेस्ट किया गया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

फिल्म की कहानी जैसी वारदात

हरबंश मोहाल की युवती के साथ हुई घटना बिल्कुल फिल्मी कहानी जैसी है। युवती के पिता ने अगस्त 2019 में ऑनलाइन एड देकर शादी के लिए ऑफर किया था। एड देखकर एक परिवार उनके घर आया था। रिश्ता तय करने आने वालों में युवक के अलावा कई अन्य लोग थे। युवक ने सभी को फैमिली और सहारनपुर का रहने वाला बताया था। युवक ने खुद को सचिवालय में चीफ ऑडीटर बताते हुए उसे शासन के विभागों का डाटा फीडिंग का काम सीधे सचिवालय से दिलवाने और घर बैठे कमाई कराने की बात कही थी।

कमाई के झांसे में फंसाया

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि शादी करने और कमाई कराने का झांसा देकर फंसाया था। युवक ने इस काम में किसी और को भी शामिल करने को कहा था। इस पर युवती ने अपनी उन्नाव निवासी सहेली से बात की तो वह तैयार हो गई थी। युवती ने पुलिस को तीन महीने पहले दी तहरीर में बताया था कि युवक ने उससे और सहेली से केवाइसी व एक प्रार्थना पत्र लेकर सिग्नेचर करवाए थे। इसके साथ ही 6.35 लाख रुपए एक्सिस बैंक व एसबीआइ सहारनपुर के दो खातों में ट्रांसफर कराए थे। जून 2020 में उसने घर आकर सरकारी प्रिंट वाले लिफाफे में मौजूद डॉक्यूमेंट दिए थे। फिर कुछ डॉक्यूमेंट तैयार करने के नाम पर एक-एक लाख रुपए और लिए।

सिक्योरिटी मनी पर हुआ शक

युवक ने 12 लाख रुपए सिक्योरिटी मनी के तौर पर और मांगें तो दोनों सहेलियों को संदेह हुआ। उन्होंने लखनऊ जाकर पूछताछ की तो पता लगा कि पंकज राव नाम का कोई भी कर्मचारी नहीं है और लिफाफे में मौजूद दस्तावेज फर्जी हैं। इसके बाद हरबंश मोहाल थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

इन बातों का रखें ध्यान

- अगर शादी के लिए एड किया है तो पड़ताल जरूर कर लें

- रिश्ता तय करने आने वालों से बात करें, रिश्तेदारों की जानकारी भी करें

- रिश्ता तय करने आने वालों की कुंडली भी जरूर खंगालें

- उनके घर के आस-पास के रहने वालों से बात करें