कानपुर (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड एग्जाम पूरी तरह नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। एग्जाम सेंटर्स के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा एक किलोमीटर की रेंज में फोटोकॉपी सेंटर और स्कैनर का संचालन बंद रहेगा। ये निर्देश ट्यूजडे को डीएम राकेश कुमार सिंह ने सीएसए के कैलाश भवन ऑडिटोरियम में मीटिंग के दौरान अधिकारियों को दिए।
शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर
मीटिंग में 129 एग्जाम सेंटर्स के जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक और प्रिंसिपल मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि बोर्ड एग्जाम में नकल आदि की शिकायत के लिए शासन ने द्वारा टोल फ्री नम्बर-18001805310 व 18001805312 जारी किया गया हैै। मीटिंग में एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, एडीसीपी मनोज पाण्डेय और बीएसए सुरजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
129 सेंटस, 96121 स्टूडेंट
डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि 129 एग्जाम सेंटर्स में 96121 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। डिस्ट्रिक को 11 जोन, 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, इसके साथ ही कुल 129 परीक्षा केन्द्र में 129 केन्द्र व्यवस्थापक व 129 बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा केन्द्रवार स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। दो कन्ट्रोल रूम (एक ऑनलाइन-एक ऑफलाइन) बनाए गए है।