-कोविड वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगेग आज
KANPUR। सिटी के इन सेंटर्स में फ्राइडे को वैक्सीनेशन होगा। सीएमओ नेपाल सिंह के मुताबिक फ्राईडे को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी। पनकी, मंधना, सरसौल, हाथीपुर, सिखटिया, नर्वल, कठारा, बिल्हौर, उत्तरीपुरा, सैबसु, अरौल, शिवराजपुर, डुडावाजामौली, आटी, बीरामउ, चौबेपुर, राजारामपुर, बरीपाठकपुर, ककवन, औरोहरतहरपुर, विषधन, घाटमपुर, बरीपाल, कुटरा, मकरंदपुर, रैवना, पतारा, ईटरा, श्वढारी, कैथा, कुड़नी, आमौर, भीतरगांव में लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी।
शहरी इलकों में यहां
इसी तरह शहरी क्षेत्र में अर्मापुर हास्पिटल, बैरी, कल्याणपुर, मिर्जापुर, हेल्थ सेंटर विश्वविद्यालय, रावतपुर, गुजैनी, जागेश्वर, जूही, जरौली, जय प्रकाश नगर, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क में अभिभावक सत्र के दो सत्र, हर¨जदर नगर, मान्यवर कांशीराम चिकित्सालय दो सत्र, जाजमऊ, एचएएल, किदवई नगर, गंगापुर, नौबस्ता, बीएन भल्ला, लालपुर, धरीपुरवा, उर्सला, महिला स्पेशल डफरिन, अनवरगंज, चाचा नेहरू, रायपुरवा, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, कंबाइंड हास्पिटल, पीएसी हॉस्पिटल में।
18 वर्ष से अधिक( कोवैक्सीन की दूसरी डोज )
कल्याणपुर, बर्रा, ग्वालटोली, डफरिन, कृष्णा नगर में फ्राईडे को लगाई जाएगी।