कानपुर (ब्यूरो) आपको बताते चलें कि यूपी में मतांतरण का माया जाल फैला हुआ है। प्रयागराज और फतेहपुर के बाद मतांतरण के ठेकेदारों ने कानपुर रुख किया था। घाटमपुर थानाक्षेत्र के तमाम छोटे-छोटे गांवों में अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन कराए चर्च का निर्माण किया गया। इस समाचार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने न सिर्फ प्रकाशित किया था बल्कि इन संस्थाओं की कारगुजारी को उजागर करते हुए विदेशी फंडिंग की बात भी सामने लाई थी। जिसके बाद घाटमपुर एसडीएम ने इन संस्थाओं पर ताले डलवा दिए थे और अनिल मसीह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मतांतरण के मामले में ये पहली गिरफ्तारी थी। इस चर्च से मतांतरण और विदेशी फंडिंग संबंधी अभिलेख बरामद हुए थे।
इलाज के नाम पर प्रेयर
सब इंस्पेक्टर विकास कुमार गुप्ता ने अपनी तहरीर में बताया है कि समाचार पत्र में छपी खबर पढऩे के बाद वे इलाके में जांच-पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक क्लिप प्राप्त हुई। जिसमें एक व्यक्ति खड़े होकर माइक पर कुछ बोल बोल कर लोगों को समझा रहा था। वीडियो क्लिप की जांच की तो प्रकाशित समाचार की पुष्टि हुई। जानकारी करने पर पता चला कि एक महीने पहले नीरज नाम का युवक, जिसकी ज्यादा शराब पीने से लीवर और किडनी खराब हो गई थी, उसके इलाज के लिए एक व्यक्ति पंजाब से आया था। उस व्यकित ने नीरज के इलाज के लिए पूजा की थी।
आपके दु:ख दरिद्र सब दूर हो जाएंगे
प्रेयर के बाद पंजाब से आए व्यक्ति ने थारू बस्ती के लोगों से कहा कि यदि आप यीशू को मानते होते तो ये दिन न देखने को मिलते, न कोई बीमार होता। आप लोग ईशा मसीह को मानें और पूजा करें तो आप लोगों के दु:ख दरिद्र सब दूर हो जाएंगे। सब इंस्पेक्टर ने अपनी तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने इस बात का विरोध करते हुए उसे भगाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने उसकी बात पर सहमति जताई। सब इंस्पेक्टर ने भी अपनी तहरीर में ये बात मानी कि थारू बस्ती के लोगों के मतांतरण का प्रयास किया गया।
रावतपुर थाने में हल्का इंचार्ज की तहरीर पर मतांतरण की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस कमिश्नर कानपुर कमिश्नरेट