कानपुर (ब्यूरो) कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में 43 प्रस्ताव लाए गए जिन्हें समिति का अनुमोदन मिला है। साइंस एवं फार्मास्युटिकल विभाग के म्युजियम प्रस्ताव को स्वीकृति देने के साथ ही समिति ने परिसर में एनसीसी गतिविधियों के लिए छह लाख रुपये और दीन दयाल शोध केन्द्र में इंडियन लैंग्वेज, कल्चर और आट््र्स सेल के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
बेस्ट पेपर रिसर्चर अवार्ड .
इन फैसलों पर लगी मुहर
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल में हर साल आठ इंटर्न को छह माह तक प्रतिमाह 8000 रुपये देंगे
- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में दो छात्रों को छह माह तक 5000 प्रति माह छात्रवृत्ति देंगे।
- दीन दयाल शोध केन्द्र में इंडियन लैंग्वेज, कल्चर और आट््र्स सेल के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
- सरकारी संस्थानों से प्रमाण पत्र सत्यापन आवेदन निशुल्क और निजी क्षेत्र से एक हजार रुपये शुल्क लेंगे।
- पुरातन छात्र परिषद को विभिन्न गतिविधियों के लिए परिसर सुविधा भी देंगे।
- महिला एवं पुरूष छात्रावासों में रहने वालों को मिलेगी यूनिवर्सिटी ओपीडी की सेवा।
सीएसजेएमयू के एलुमनाई बना रहे सेवा उद्यान
कानपुर: सीएसजेएमयू की संस्था सीएसजेएमयू एलुमनाई एसोसिएशन यूनिवर्सिटी कैंपस में सेवा उद्यान विकसित कर रही है। इस सेवा उद्यान का उद्देश्य स्टूडेंट्स को सेवा के विषय में अवगत कराना एवं पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करना है। इस उद्यान में सेवा के कार्यों से संबंधित कोटेशंस रहेंगे। एक शांति स्तंभ बनेगा.इस उद्यान का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी।