कानपुर (ब्यूरो) बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि शहर के 350 से अधिक स्कूलों की लिस्ट बनाई जा रही है, जो गरीब बच्चों को एडमिशन नहीं दे रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ाई की जा रही है। मेयर ने कहा कि दो दिन के अंदर इन सभी 350 स्कूलों को नोटिस भेजा जाए। आखिर किन कारणों से इन्होंने बच्चों को अब तक एडमिशन नहीं दिया है। संतोषजनक ना मिलने पर स्कूलों की मान्यता तत्काल रद्द कर दी जाए।
अनावश्यक कागज मांग रहे स्कूल
मेयर का कहना है कि चयनित बच्चों के पैरेंट्स से अनावश्यक प्रमाणपत्रों या कागजों की मांग करना, समय-समय पर ऐसे बच्चों से वसूली करके रसीद उपलब्ध न कराना, जैसी शिकायतें आए दिन मिल रही हैं। जिसके बाद स्कूलों को नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है।